गोल्डन स्टार फाउंडेशन एवं अखिल भारतीय मानव अधिकार संघ द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन भायंदर में हुआ सम्पन्न / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

◆Photos by Agency◆

                 मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

मुम्बई से सटे भायंदर में गोल्डन स्टार फाउंडेशन एंव अखिल भारतीय मानव अधिकार संघ ( ऐहरा) द्वारा गीता नगर में विशाल  निःशुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद आपरेशन चयन एवं मेडिकल शिबिर का सफल आयोजन किया गया। गोल्डन स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष महेन्द्र जी जैन ने बताया कि शिविर में 450  से ज्यादा लोगो की जाँच की गई थी । 50 लोगो का मोतियाबिंद ऑपरेशन के चयन किया गया था । 250 के  करीब लोगो को आँखों की जाँच करके निशुल्क चश्मा वितरण किया गया था ।
करीब 200 लोगो का मेडीकल हेल्थ चेक अप किया गया । शिविर में मुख्य  दाता कपोलवाडी समाज का संयोग रहा । तारा नेत्रालय भायंदर , महावीर हॉस्पिटल भायंदर की और से सभी की जाँच की गईं ।
शिविर में कई संस्थाओं जेसे जिनेश्वर मित्र मंडल, नारायण सेवा संस्थान भायंदर शाखा, महावीर मानव सेवा ग्रुप मुम्बई, हुमेन्टी फाउडेशन, शिबिर में नगरसेवक सुरेशजी खंडेलवाल , समाजसेवी कमलजी लोढा , विक्रम कुशलराजजी सुराणा, देवेंद्रजी वखारिया, केप्टन शर्माजी, नीलम तेली , मंच संचालक जयन्तिलालजी जैन , किशोर जैन , मनीष मुणोत , मनीषा परमार, कोमल अग्रवाल , निशा शर्मा , संतोष अग्रवाल,नीलेश जैन , गिरेवान शाह, राजेन्द्र चांडक, राकेश, रितेश,विक्की जैन ममता जैन और बहुत सारे मुख्य अतिथि की उपस्थिति रही थी । सभी संस्था एवं सहयोग दाता का मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया ।
मनीषजी मुणोत व किशोरजी जैन ने शिविर  में विशेष साहयता की । आने वाले शिबिर का सम्पूर्ण लाभ श्रीमान जितेंद्रजी गहलोत ने लिया ।  श्रीमान हरीशजी जैन ने फाउडेशन के सभी सदस्यों को  t-shirt  बनाने की घोषणा की । मीडिया ग्रुप से  विक्रमजी सुराणा, रविजी टूना, दीपक जैन , सुरेश कच्छावा ने भी अपनीउपस्थिति दर्ज कराई थी  ।
महेंद्र जैन, डॉ अतुल शाह, जितेंद्र गहलोत, धर्मेंद्र गांघी, मुकेश जैन, दिनेश चौरचिया, मनीष जैन, राजेन्द्र परमार, अशोक शाह, परेश रांका, प्रेमकुमार पंडित, भरत जैन, विक्रम जैन, जुगराज शाह,संजीव सेन,रसिक शाह, शैलेश शाह,मितेश त्रिवेदी,कमलेश सुराणा, विक्रम जैन , जयन्तिलालजी कोठारी, भरत जैन, कल्पेश पटवा और प्रकाश जैन आदि कार्यकर्ताओं ने शिबिर को कामियाब करने हेतू खूब मेहनत की थी ।

◆रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel● के लिए...


Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई