दिल्ली और युपी सहित पूरे देश के इन 20 संस्थानों को JNU से मिली हुई है मान्यता /रिपोर्ट स्पर्श देसाई

•Photo Courtesy Google•

                     मुंबई /रिपोर्ट स्पर्श देसाई

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU - Jawaharlal Nehru University) एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार कारण बनी है यहां विद्यार्थियों के साथ हुई अंधाधून हिंसा । कुछ ही समय पहले ये विश्वविद्यालय  नागरिकता कानून (CAA 2019) और एनआरसी (NRC) के विरोध में प्रदर्शन को लेकर भी चर्चा का विषय बना हुआ था। और उसके कुछ समय पहले जेएनयू में हॉस्टल फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर भी जेएनयू सुर्खियों में रहा था ।

आए दिन किसी न किसी कारण से ये विश्वविद्यालय सुर्खियों में बने रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस देशभर में कई ऐसे शैक्षणिक संस्थान हैं जो इसी चर्चित विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त हैं ।

उसकी सूची प्रस्तुत से पहले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के बारे में कुछ जरूरी तथ्य जानना ज़रूरी है । जिसके तहत सब से पहले जेएनयू की स्थापना के लिए 1 सितंबर 1965 को राज्यसभा में विधेयक पेश किया गया था। यह विधेयक पेश करने वाले शख्स  तत्कालीन शिक्षा मंत्री एमसी चागलाजी थे । लोकसभा में 16 नवंबर 1966 को विधेयक पारित हुआ था। इसके बाद साल 1969 में संसद से कानून बनने के बाद इस विश्व विद्यालय की स्थापना की गई थी।  इसकी स्थापना का उद्देश्य था विद्यार्थियों में अच्छे विचारों का समावेश करना और समाज के कमजोर तबके से आने वाले छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना।  इस विवि का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम पर रखा गया। वहीं, जी पार्थसार्थी जेएनयू के पहले कुलपति बनाए गए थे। दुनिया के अलग-अलग देशों में फैले करीब 71 विश्वविद्यालयों के साथ जेएनयू शैक्षणिक सहयोग और एक्सचेंज प्रोग्राम्स चलाता है। इस विश्वविद्यालय का एक केंद्र बिहार में खोले जाने का प्रस्ताव भी सरकार के पास लंबित है ।
साल 2008 में लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार कार्य न करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जेएनयू के छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी थी। ये रोक चार साल तक लगी रही। फिर लंबे संघर्ष और बातचीत के बाद साल 2011 में जेएनयू में वापस छात्रसंघ चुनाव शुरू हुए थे ।
अब आगे देखें, मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों की सूची
जिसके तहत सबसे पहले रक्षा संस्थान • संस्थान का नाम स्थान और  शहर :(1) आर्मी कैडेट कॉलेज -देहरादून( 2)कॉलेज ऑफ मिलिटरी इंजीनियरिंग  -पुणे (3)मिलिटरी कॉलेज ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मेकेनिकल इंजीनियरिंग -सिकंदराबाद (4) मिलिटरी कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग-महू (5)नेशनल डिफेंस एकेडमी-पुणे (6)इंडियन नेवल एकेडमी - एझीमाला
  अब आगे देखें तो प्रबंधन संस्थान के तहत :
अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप -नई दिल्ली । अन्य शोध एवं विकास संस्थान के तहत :संस्थान का नाम शहर का नाम :-
(1)सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (CDRI) -लखनऊ
(2)सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलीक्युलर बायोलॉजी (CCMB) -हैदराबाद (3)इंटर यूनिवर्सिटी एक्सलरेटर सेंटर (IUAC) -नई दिल्ली (4)इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रोबायल टेक्नोलॉजी (IIMT) -चंडीगढ़ (5)सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिनल एंड एरोमैटिक प्लांट्स (CIMAP) -लखनऊ (6)रमण रिसर्च सेंचर (RRI) -बंगलुरू (6)नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी (NII) -नई दिल्ली (7)नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट जीनोम रिसर्च (NIPGR) -नई दिल्ली (8)इंटरनेशनल सेंटर ऑफ जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक (ICGEB) -नई दिल्ली (9)सेंटर फॉर डेवलपमेंट स्टडीज (CDS) -तिरुवनंतपुरम (10 )इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफीजिक्स (IUCAA)  पूणे-(11)ट्रांजेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (THSTI) -गुरुग्राम
(12) विश्वविद्यालय गिरी नेशनल लेबर इंस्टीट्यूट -नई दिल्ली हैं ।

•रिपोर्ट स्पर्श‌‌‌ देसाई √•Metro City Post # MCP •News Channel • के लिए...


Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई