श्री नाकोडा मित्र मण्डल ठाणे द्वारा दुसरी महाभैरव भक्ति में सुप्रसिद्ध संगीतकार विपिन जी पोरवाल ने संगीत की महफिल सजाई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुम्बई के ठाणे माझीवाला के तेरापंथी भवन में श्री नाकोडा मित्र मण्डल द्वारा दुसरी महाभैरव भक्ति आयोजन हुआ । जिसमें सुप्रसिद्ध संगीतकार, जिनशासन की शान विपिन जी पोरवाल एवं दिनेश जी शर्मा ने एक से एक संगीत की प्रस्तुती देते हुए "आवणो पडेला भैरू आवणो पडेला आज री भक्ति में धोने आवणो पडेला की.."जैसे लोकप्रिय गानों की प्रस्तुती दी और विपिन जी पोरवाल ने बताया कि इस महाभक्ति में मुम्बई,विरार, बोरीवली, कांदिवली,नानासोपारा, घाटकोपर,भिमण्डी,दिवा,आदि स्थानों स कईे भैरव भक्त पधारे।और बड़े हर्षोल्लास के साथ पार्श्वनाथ भगवान एवं नाकोडा भैरूजी की महाआरती गाई गई थी । उस समय अशोक भाई,मनोज मेहता,बोम्बे राजस्थान के संपादक ललितजी शक्ति, महावीर मानव सेवा ग्रुप मुंबई के संस्थापक विक्रम कुशलराजजी सुराणा,अक्षय भाई दिवा, सुमित भाई भिवण्डी,संदिप मेहता,विशणु भाई, महेन्द्र काटेड, महावीर भाई डांगी,विमल बोलियां, कमलेश भाई,पुष्कर भाई,बलवंत मेहता,आशिष मेहता, चिराग मेहता, वैभव परमार, अंकुश भाई, रौनक भाई,मोनु भाई, पंकज भाई,गोतम बोहरा, सुनिल खांटेड़,दिपक भाई, मुकेश भाई,नरेश भाई, अतुल सुराणा आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई थी ।
◆रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Young Jain Confrence # YJC●News Channel ◆ के लिए...
Comments