मुंबई सुवर्णकार संघ का सम्मान समारोह 9 जनवरी को /रिपोर्ट स्पर्श देसाई



मुंबई की सुवर्ण कारागिरों की संस्था मुंबई सुवर्णकार संघ की ओर सुवर्ण सम्मान समारोह 9 जनवरी को 30वां सुवर्ण नियंत्रण दिन स्मृति (काला दिन)निमित उत्कृष्ट ज्वेलरी कारागिरों सम्मानित किया जाएगा । साथ साथ इस संस्था से जूड़े विभिन्न सामाजिक स्तर पर जिन महानुभावों ने अपनी सेवाएं दी हैं उन ज्वेलरी सुवर्ण कारों का अभिवादन किया जाएगा ।
9 जनवरी 1963 को उस वक़्त के वित्त मंत्री मोरारजी देसाई ने सोने पर नियंत्रण लगाते हुए वटहुकम पास करवाया था । सोने पर नियंत्रण आने से कई कारागिरों ने बेरोजगारी से तंग आकर खुदकूशी करली थी । पूरे हिन्दुस्तान में ऐसी कई घटनाएं सामने आने से हाहाकार मच गया था । उसी काले कानून को हटाने के लिए कारागिरों ने 27 साल लंबी लड़त दी थी ।
इसी काले दिन की स्मृति में यह मुंबई सुवर्ण कार संघ का सम्मान समारोह हो रहा है ।
इस अवसर पर आमदार अमीन पटेल, आमदार भाई जगताप, नगरसेवक जावेद जूनेजा के साथ दूसरे गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे ।
इस कार्यक्रम की सत्कार मुर्तियों में  सुवर्ण कारों के झुंजार नेता स्व. सुर्यकांत वगल को मरणोपरांत सम्मान सुवर्ण रत्न एवार्ड़, संस्था के रमेश गुजराती को सुवर्ण भुषण एवार्ड़, नेपाल मंडल को सुवर्ण उधोग एवार्ड़, सुवर्ण कारागिर सत्य विजय मोंडकर और विठ्ठल ताटोला को उत्कृष्ट कार्यकर्ता एवार्ड़ और कमाटीपुरा विस्तार को उत्कृष्ट विभाग का अवार्ड़ दिया जायेगा । ऐसा संस्था के सरचिटनिस अदिप राजेंद्र वेर्णेकर ने "मैट्रो सीटी पोस्ट" को बताया था । आगे उन्होंने कहा था कि इस अवसर पर संस्था के सारे पदाधिकारी लोग, कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहेंगे ।
कार्यक्रम गुरुवार, 9 जनवरी को शाम 6 बजे भावना बाग, अखिल पद्मशाली समाज रोड, शंकर कुप्पाला मार्ग, 6वीं गली, कमाटीपुरा मुंबई 400008 में होगा । आप सभी को इस अवसर पर पधारने का न्यौता दिया जा रहा है । कहकर उन्होंने अपनी बात समाप्त की थी ।

•रिपोर्ट स्पर्श देसाई √• Metro City Post #MCP•News Channel •के लिए...


Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई