*डॉलर के मुकाबले रुपये में सबसे बड़ी गिरावट, पहली बार 79 के लेवल के नीचे फिसला रुपया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*डॉलर के मुकाबले रुपये में सबसे बड़ी गिरावट, पहली बार 79 के लेवल के नीचे फिसला रुपया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】डॉलर के मुकाबले रुपये में आज पहली बार 79 रुपये के नीचे जा फिसला है। करेंसी मार्केट में आज का कारोबार खत्म होने पर रुपये में ऐतिहासिक गिरावट देखने को मिली और एक डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 19 पैसे गिरकर 79.04 रुपये पर क्लोज हुआ है । रुपया पिछले छह दिनों से लगातार रिकॉर्ड निचले स्तरों पर क्लोज हो रहा है । दरअसल कच्चे तेल के दामों में उछाल,महंगाई में तेज और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते रुपया में गिरावट का सिलसिला जारी है । इंटरबैंक करेंसी एक्सचेंज मार्केट में रुपया डॉलर के मुकाबले 78.86 पर खुला था लेकिन फिर 79.04 के निचले स्तरों तक जा लुढ़का है । इस वर्ष रुपया 5.8% से ज्यादा नीचे फिसल चुका है । आपको बता दें 23 फरवरी, 2022 को युद्ध शुरू होने से पहले रुपया डॉलर के मुकाबले 74.62 रुपये पर था । जानकारों का मानना है कि रुपये डॉलर के मुकाबले 80 रुपये के लेवल तक गिर सकता है ।【Photo Courtesy Google】 ★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Chann...