*राजस्थान में एक इंच बारिश,3 डिग्री तक गिरा तापमान,प्री-मानसून में अभी 4 दिन बना रहेगा बारिश का दौर*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*राजस्थान में एक इंच बारिश,3 डिग्री तक गिरा तापमान,प्री-मानसून में अभी 4 दिन बना रहेगा बारिश का दौर*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】पड़ोसी राज्यों में मानसून के आगे बढ़ते ही राजस्थान में भी बारिश का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार 16 जून को राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी जिलों में अच्छी बरसात दर्ज हुई थी ।भरतपुर,कोटा,जयपुर और उदयपुर संभाग के कई जिलों में दोपहर में तेज बारिश हुई थी । जिससे लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली थी। अलवर में एक इंच से ज्यादा बरसात रिकॉर्ड हुई थी। भरतपुर में बाजार की सड़कें लबालब हो गईं थीं। पानी के कारण शहर में कई सड़कों पर कटाव हो गया और गड्ढे हो गए थे। करौली के हिण्डौन में करीब 9.5MM बारिश दर्ज हुई थी। अलवर और करौली के साथ दौसा,सवाई माधोपुर, डूंगरपुर,बारां, बूंदी,टोंक में भी हल्की बारिश हुई है। सुबह से दोपहर तक एक इंच से ज्यादा (32.5MM) बारिश रिकॉर्ड हुई थी। धौलपुर में दिन में हुई तेज बारिश के बाद भरा था पानी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में अच्छी बारिश होने के साथ बिजली चमकने की बात कही गई थी। धौलपुर में दिन में हुई तेज बारिश के बाद भरा पानी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में अच्छी बारिश होने के साथ बिजली चमकने की बात कही है।
*जयपुर में लगातार दूसरे दिन बारिश*
राजधानी जयपुर में दिनभर तेज उमस और गर्मी रही थी लेकिन दोपहर बाद तेज बारिश ने राहत दिलाई थी। जयपुर के टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, सहकार मार्ग, राजापार्क,आगरा रोड समेत कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई थी। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार जयपुर शहर में 1.5MM से ज्यादा बरसात दर्ज हुई है। शहर के अलावा जयपुर ग्रामीण के बस्सी, फागी, चाकसू, कालवाड़ क्षेत्रों में भी झमाझम बारिश देखने को मिली थी । मैप में मानसून की स्थिति दर्शाते हुए मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राजस्थान में अगले सप्ताह में मानसून बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़ के रास्ते एंट्री कर सकता है।
*मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री*
गुरुवार को मानसून की दक्षिण-पश्चिमी सीमा महाराष्ट्र, गुजरात से आगे बढ़कर मध्य प्रदेश की सीमा में एंट्री हो गई है। मध्य प्रदेश में खण्डवा, बैतूल जिले में मानसूनी बारिश दर्ज की गई है। वहीं गुजरात में सूरत,भरूच, भावनगर,जूनागढ़ तक मानसून पहुंच गया हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान में अगले हफ्ते बांसवाड़ा,डूंगरपुर के रास्ते मानसून की एंट्री हो सकती है। भरतपुर में बारिश के बाद सड़क पर पानी के कटाव से हुआ गहरा गढ्डा ।
*20 जून तक होगी बारिश*
जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में अगले 4 दिन बारिश का दौर जारी रहेगा। 17 जून को गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर,चूरू ,झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, नागौर, अजमेर, टोंक जिलों में बारिश हो सकती है। इसी तरह 18 व 19 जून को गंगानगर, हनुमानगढ़,चूरू, झुंझुनूं,अलवर,सीकर,जयपुर,दौसा और भरतपुर में और 20 जून को बीकानेर, जयपुर,भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है।【Photo Courtesy Google】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#बारिश
Comments