*भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में पत्रकार बिपिन गुप्ता की मीडिया विभाग में मीडिया सह प्रभारी जिला के पद पर में नियुक़्ति की गई*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में पत्रकार बिपिन गुप्ता की मीडिया विभाग में मीडिया सह प्रभारी जिला के पद पर में नियुक़्ति की गई*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्रकांत दादा पाटिल,प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के सर्वोच्च नेता,व विधानसभा विरोधी पक्ष नेता श्री देवेन्द्र फडनवीसजी,जिलाध्यक्ष एडवोकेट भाई रवि व्यास जी के निर्देश पर पत्रकार श्री बिपिन गुप्ता की नियुक्ति मीडिया सह प्रभारी जिला के पद पर की गई थी।
उक्त अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष रवि व्यास, मिडिया सयोंजक भरत मिश्रा और जिला महामंत्री अजय सिंह,पत्रकार सुधीर शुक्ला, मनीष गुप्ता, संतोष गुप्ता, रामशंकर पाल, गीता परदेशी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। भाई बिपिन गुप्ता एक मंझे हूए पत्रकार हैं साथ में समाज सेवा भी करते हैं । बीजेपी के मीरा भायंदर में उनकी यह नियुक़्ति की गई हैं ।इस अवसर पर पत्रकार बिपिन गुप्ता ने इस नियुक़्ति के बाद अपनी खुशी जताई और कहा कि देश की इतनी बड़ी पार्टी का मैं एक छोटा सा हिस्सा बनने जा रहा हूँ उसकी मूझे खुशी है । इस अवसर पर दूसरे लोगों के साथ पत्रकार नेहा सिंह, पत्रकार मनोज तिवारी, पत्रकार अरविंद तिवारी के साथ पत्रकार स्पर्श देसाई ने भी उनको उनकी इस नियुक़्ति के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी थी।【Photos by MCP】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#नियुक़्ति
Comments