*मुंबई से सटे थाणे में "भारतीय तैलिक शाहु राठौर महासभा" का "सखी स्नेह सम्मेलन" हुआ संपन्न*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*मुंबई से सटे थाणे में "भारतीय तैलिक शाहु राठौर महासभा" का "सखी स्नेह सम्मेलन" हुआ संपन्न*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】महानगर मुंबई से सटे थाणे भाग के कोरम माल के पास आया हुआ "स्व.गंगुबाई संभाजी शिंदे बहुउद्देश्यीय सभागार" में "भारतीय तैलिक शाहू राठौर महासभा" का सखी स्नेह सम्मेलन का एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नारी शक़्ति और समाज की एकता बढ़े उस हेतु यह कार्यक्रम किया गया था । जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर उपस्थित मेहमानों द्वारा दिप प्राग्टय का कार्यक्रम होने के बाद उद्योगपति बाबा शेठ, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष रतिलाल गुप्ता राष्ट्रिय मुख्य कार्याध्यक्ष एस.पी. गुप्ता,जयनारायण गुप्ताजी, रामखिलावन गुप्ता,हजारीलाल गुप्ता,हीरालाल गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता, महाराष्ट्र प्रदेश सचिव बिपिन गुप्ता, संजीव गुप्ता, महेंद्र प्रताप गुप्ता, इंद्रमणि गुप्ता, श्रीमती मालती जगनाडेजी,तारा चौधरी,मधुकान्ता गुप्ता,बिंदू गुप्ता सुरेखा गुप्ता,शुशिला गुप्ता,मंगला गुप्ता और समाज के दूसरे गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान समाज के लोगो के वरद हाथों शाल,श्रीफल और बूके से किया गया था। कार्यक्रम में उपस्थित दो पत्रकार नेहा सिंह और पत्रकार स्पर्श देसाई का भी शाल श्रीफल से सम्मान किया गया था।

इस अवसर पर इन समाजों के 10 वीं और 12 वीं कक्षा में उतिर्ण होने के लिए बच्चों के मातापिता को बधाईयां दी गई थी । उन ब्च्चों को भेंट सौगात से सम्मानित किया गया था । 
कार्यक्रम के दोरान बच्चों का स्टेज परफॉर्मेंस हुआ था। इस संस्था की और से यह उनका प्रथम कार्यक्रम था । इस अवसर पर उपस्थित महानुभवों ने प्रासंगिक प्रवचनों में अपनी बातें रखी थी और अगले साल इससे भी बढ़िया कार्यक्रम का आयोजन करने की बात कही था । इस कार्यक्रम में विधवा महिलाओं का भी सम्मान किया गया था।

कार्यक्रम का संचालन शुशिला गुप्ता, सुरेखा गुप्ता और मंगला गुप्ता ने ढंग से कर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया था। कार्यक्रम देर शाम तक चला था ।आखिर में आभार प्रकट कर "जय कर्माजी" और "नारी शक़्ति जिन्दाबाद"के नारे के सबने बिदाई ली थी । 【Photo s by MCP】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#नारी शक़्ति

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई