*महाराष्ट्र में बीजेपी ने सरकार बनाने की शुरू की तैयारी,बागी शिवसेना गुट के केंद्र व राज्य में बनेंगे 15 मंत्री*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*महाराष्ट्र में बीजेपी ने सरकार बनाने की शुरू की तैयारी,बागी शिवसेना गुट के केंद्र व राज्य में बनेंगे 15 मंत्री*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】 महाराष्ट्र में महाअघाड़ी सरकार पर संकट गहरा चुका है। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे को मनाने के लिए प्रवक्ता संजय राउत ने यह कहकर समझौता को मन बना लिया है कि वह पार्टी की टूट को बचाने के लिए कांग्रेस व एनसीपी से गठबंधन तोड़ने को तैयार हैं,हालांकि राउत के इस बयान के बाद एनसीपी ने गठबंधन धर्म की याद दिलाई है। उधर बीजेपी राज्य में सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बागी शिंदे के साथ मंत्रिमंडल को लेकर बातचीत भी शुरू हो चुकी है।

*क्या कहा है संजय राउत ने?*
दरअसल शिवसेना में टूटने को रोकने के लिए अब उद्धव गुट,बागी गुट की बात मानने को तैयार होता दिख रहा है। एक दिन पहले ही बागी गुट के नेता शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बातचीत में एक शर्त रखी थी कि शिवसेना कांग्रेस व एनसीपी से गठबंधन तोड़े। 23 जून गुरुवार को शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि बागी अगर वापस आते हैं तो पार्टी एनसीपी व कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़ने को तैयार है।

*एनसीपी ने जताया ऐतराज*
हालांकि संजय राउत के बयान पर एनसीपी ने कड़ा ऐतराज जताया है। शिवसेना नेता के बयान पर एनसीपी के कोटे से राज्य के सीनियर मिनिस्टर छगन भुजबल ने कहा कि ऐसे गैर जिम्मेदारी तरीके से बयान देना अनुचित है। सहयोगी दलों से कम से कम चर्चा करने के बाद कुछ भी बयान देना चाहिए।

*बीजेपी सरकार बनाने की तैयारी कर रही*
उधर शिवसेना में फूट के बाद बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल शिवसेना के बागी गुट के पास 49 विधायक हैं। शिंदे के साथ पार्टी के 42 विधायक हैं तो सात निर्दलीय भी उनके साथ हैं। ऐसे में इन बागी शिवसेना विधायकों के साथ मिलकर बीजेपी ने सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी सूत्रों की मानें तो बागी शिवसेना गुट को भाजपा ने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में 8 कैबिनेट और 5 राज्यमंत्री पद ऑफर किया है साथ ही केंद्र में दो मंत्री बनाने का संदेशा भेज दिया है। सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच डील करीब-करीब पक्की हो चुकी है।

*गुवाहाटी से गोवा ले जाएंगे बागी विधायकों को*
बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए इस बार फुलप्रूफ तैयारी कर रही है। बागी विधायकों को सूरत से गुवाहाटी भेजा गया था। अब उनको गोवा ले जाने की तैयारी चल रही है। यहां विधायकों का परेड कराने के साथ फाइनल टच देने के लिए सीधे महाराष्ट्र राजभवन में पेश किया जाएगा। फिर सरकार का गठन होगा।【Photo Courtesy Google】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#BJP

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई