*राजस्थान में सुकून की बारिश शुरू:अब तक सूखे रहे 4-5 जिलों में शुरू होगा बारिश का दौर,अंधड़ चलने की आशंका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*राजस्थान में सुकून की बारिश शुरू:अब तक सूखे रहे 4-5 जिलों में शुरू होगा बारिश का दौर,अंधड़ चलने की आशंका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
चूरू,हनुमानगढ़,श्रीगंगानगर के हिस्सों में शनिवार से तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग ने यहां अंधड़ के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। बता दें कि गंगानगर, हनुमानगढ़,सीकर और चूरू को छोड़कर प्रदेश के सभी 29 जिलों में प्री-मानसून की बारिश हो चुकी है।
मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़,चूरू,गंगानगर में अगले 4-5 पांच दिनों तक मानसून पूर्व की गतिविधियां जारी रहेगी। इन जिलों में बादल छाने के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है साथ ही अंधड़ भी आ सकता है। इसकी स्पीड 50KM तक हो सकती है।
उन्होंने बताया कि बीकानेर संभाग के अलावा बाकी जिलों में भी बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटों में मानसून पश्चिम बंगाल व बिहार के कुछ भागों में आगे बढ़ा है। अगले 3 दिन में मध्यप्रदेश,आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़,उड़ीसा,झारखंड व बिहार के कई भागों में और आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।
सवाई माधोपुर में जमकर बारिश हुई। करीब 15 से 20 मिनट तक हुई बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
*बूंदी में 19MM से ज्यादा बरसात*
प्रदेश में कई जगह बारिश हुई हैं। बूंदी जिले में 19.5MM बारिश हुई। इसके अलावा अलवर,दौसा, सवाई माधोपुर और करौली में घने बादल छाने के बाद बारिश हुई। अलवर में सुबह भी झमाझम बारिश हुई और 7MM से ज्यादा बरसात दर्ज की गई थी। करौली में भी दोपहर बाद तेज बारिश हुई। इससे पहले गुरुवार को भी अलवर, करौली, दौसा,झालावाड़,बूंदी समेत दक्षिण-पूर्वी बेल्ट में अच्छी बारिश हुई थी। सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ के मनोहरथाना में 76MM (3 इंच) और दौसा के महुवा में 70MM बारिश हुई थी। अलवर में लगातार दूसरे दिन बारिश हुई थी । यहां 7MM से ज्यादा बरसात दर्ज की गई है।
*इन जिलों में अब तक बारिश नहीं*
राज्य में जब से प्री-मानसून की बारिश का दौर शुरू हुआ है हर जिलों में बारिश हुई है हालांकि श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर और चूरू में अब भी लोगों को प्री-मानसून की बारिश का इंतजार है। मौसम विभाग ने जो अगले 4 दिन की भविष्यवाणी की है, वह इन जिलों के लोगों काे सुकून देने वाली है। क्योंकि 18 से 21 जून तक इन एरिया में बारिश हो सकती है।【Photo Courtesy Google】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News. Channel•#बारिश
Comments