*RBSE 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट आज: साढे़ 6 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार होगा खत्म, एडमिनिस्ट्रेटर एल.एन.मंत्री करेंगे जारी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*RBSE 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट आज: साढे़ 6 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार होगा खत्म, एडमिनिस्ट्रेटर एल.एन.मंत्री करेंगे जारी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई


(मुंबई रिपोर्ट स्पर्श देसाई)राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं आर्टस का रिजल्ट आज (6 जून) को दोपहर 12.15 बजे जारी करेगा। 12वीं कला वर्ग की परीक्षा के लिए 6 लाख 52 हजार 610 परीक्षार्थी और वरिष्ठ उपाध्याय में 4 हजार 58 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि एडमिनिस्ट्रेटर एल.एन.मंत्री बोर्ड के कांफ्रेंस हॉल में रिजल्ट जारी करेंगे। बोर्ड का यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट है,जो नीचे दी गई है।

गौरतलब है कि गत साल कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हुए। राज्य सरकार की ओर से तय किए गए फार्मूले के आधार पर प्रमोट कर रिजल्ट घोषित किया गया। बता दें राजस्थान बोर्ड की ओर से करीब पांच साल पहले तक मेरिट लिस्ट जारी की जा रही थी। बाद में यह बंद कर दी गई। ऐसे में इस बार भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी।
फ्लैशबैक: साल 2021 में 99% से ज्यादा रहा था परीक्षा परिणाम ।

*पहली बार तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ जारी किया*
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से कोरोना की वजह से एग्जाम नहीं कराए गए और तय फार्मूला पर रिजल्ट बना। पहली बार ऐसा हुआ, जब एक साथ साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों के रिजल्ट जारी किए गए। कक्षा 12वीं के छात्रों के अंक निर्धारण फॉर्मूला में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2019 में प्राप्तांक का अंकभार 40 प्रतिशत रखा गया। कक्षा 11 में मिले अंकों का अंकभार 20 प्रतिशत था। कक्षा 12 का अंकभार 20 प्रतिशत रखा। इसका निर्धारण विद्यालय विषय समिति द्वारा किया गया। सत्रांक का अंक भार पहले की तरह 20 प्रतिशत ही रहा।

*यहां देख सकेंगे परिणाम*
बोर्ड का यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा। जिस पर अपना रोल नंबर डालकर परिणाम देखा जा सकता है। (Photo Courtesy Google)

~ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √•Metro City Post• News Channel•#रिजल्ट

Comments

Popular posts from this blog

*Metro...भारत के मशहूर मैराथन रनर धावक शिवानंद वसंत शेट्टी अंतरराष्ट्रीय मैराथन के लिए श्रीलंका जाएंगे*/रिपोर्ट नेहा सिंह

*प्रतीक्षित मढ-वर्सोवा पुल को वन विभाग से महत्वपूर्ण मंजूरी मिल गई,पुल का निर्माण शुरू हो सकता है*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*रेल विकास के लिए राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के नए प्रयास, रेल मंत्री से सहयोग की अपील*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई