*दुनिया के टॉप-15 गर्म शहरों में 8 राजस्थान के:गर्मी ने 6 साल के रिकॉर्ड तोड़े, 75 साल बाद मई में सबसे ठंडी रात*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*दुनिया के टॉप-15 गर्म शहरों में 8 राजस्थान के:गर्मी ने 6 साल के रिकॉर्ड तोड़े, 75 साल बाद मई में सबसे ठंडी रात*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
(मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई)राजस्थान में इस साल मई में जहां गर्मी ने कई रिकॉर्ड तोड़े,वहीं लोगों को ठंडक का अहसास भी कराया था। पहले पखवाड़े में इतनी जबरदस्त गर्मी पड़ी कि एक ही दिन में राजस्थान के 8 शहर दुनिया के सबसे गर्म 15 शहरों में शुमार हो गए था। इसी पखवाड़े में बीकानेर,जैसलमेर,बाड़मेर,जयपुर और अजमेर में 6 साल बाद गर्मी का रिकॉर्ड टूटा लेकिन दूसरे पखवाड़े में बेमौसम बारिश-तूफान ने गर्मी को धो डाला था। जयपुर में 75 साल बाद मई में सबसे ठंडी रात देखने को मिली थी। पिछले एक दशक का सबसे भीषण तूफान भी मई में ही देखने को मिला था।
दुनिया के सबसे गर्म शहरों में आधे राजस्थान के
14 मई को दुनिया के सबसे गर्म टॉप-15 शहरों में राजस्थान के 6 शहर थे। गंगानगर में 14 मई को 48.1, बाड़मेर में 47.8, पिलानी में 47.7, फलौदी में 47.6, जैसलमेर में 47.5, बीकानेर 47.4, कोटा में 47.2, चूरू में 47.1 डिग्री दर्ज हुआ था। वहीं भीषण गर्मी के चलते राजस्थान के 5 शहर बाड़मेर, चूरू, गंगानगर और पिलानी और फलौदी ऐसे थे । जो लगातार देश के टॉप गर्म-20 शहरों में लगातार बने रहे। मई 15 को राजस्थान के चूरू,गंगानगर और पिलानी में क्रमशः 47.9, 47.6 और 47.7 डिग्री तापमान दर्ज हुआ।
*जयपुर ने मई में देखी सबसे ठंडी रात*
जयपुर में 23 मई की रात आए तूफान में 75KM प्रति घंटे से ज्यादा तेज गति से हवाएं चलीं थी। इसके कारण शहर में कई जगह नुकसान हुआ था और कई फ्लाइट्स को जयपुर से दिल्ली या दूसरे शहरों के लिए डायवर्ट करना पड़ा था। उस रात आए तूफान के साथ गिरे ओले और बारिश के बाद तापमान मे गिरा और 18.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। जो आजादी के बाद मई में जयपुर की सबसे कम तापमान वाली रात रही थी।
4 जिलों में 48 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा पारा
मई में तीन दिन और 4 जिले ऐसे रहे जहां प्रदेश में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से ऊपर गया हो। सबसे अधिक तापमान धौलपुर में 14 मई को 48.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था। जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। धौलपुर के अलावा बांसवाड़ा और बीकानेर में 48.2 डिग्री जबकि बाड़मेर और गंगानगर जिले में तापमान 48.1 डिग्री दर्ज हुआ था।
*चूरू-गंगानगर में रही सबसे ज्यादा गर्मी*
राजस्थान के 19 शहर ऐसे है जहां इस बार तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। इसमें चूरू,गंगानगर, बीकानेर,पिलानी,नागौर,बाड़मेर,जैसलमेर,धौलपुर, हनुमानगढ़,करौली,कोटा,बूंदी,बारां,जालौर,अलवर, जोधपुर,डूंगरपुर,सवाई माधोपुर,सिरोही,चित्तौड़गढ़, अजमेर,भीलवाड़ा और जयपुर है। इसमें चूरू और गंगानगर में सबसे ज्यादा गर्मी रही थी। यहां पूरे महीने में 13 दिन ऐसे बीते है जब तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहा था।
*नौतपा में बेअसर रहे सूर्य के तेवर*
नौतपा की शुरुआत 25 मई से ही सूर्य के तेवर नरम ही दिखे थे। 25 से 31 मई के बीच सबसे अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री अलवर में 30 मई को दर्ज हुआ था। यह राजस्थान में इस साल नौतपा का सबसे अधिकतम तापमान भी रहा। वहीं हनुमानगढ़ में 25 मई को 36 डिग्री तापमान दर्ज हुआ,जो इस साल नौतपा के दौरान सबसे कम था।
*अब आगे क्या?*
जून के महीने में इस बार गर्मी सामान्य से कम रह सकती है। जून में अमूमन प्रदेश के कई शहरों का तापमान सामान्यतः 40 डिग्री सेल्सियस या इसके आसपास रह सकता है। दिल्ली मौसम केन्द्र के मुताबिक जून में सामान्य से कम तापमान रहने के साथ ही अच्छी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में अनुमान है कि इस बार तापमान 5 डिग्री तक कम हो सकता है।( Photo Courtesy Google)
~ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई ✓•Metro City Post•News Channel•#राजस्थान
Comments