*प्लास्टिक पॉल्यूशन का आया सॉल्यूशन! नया एन्जाइम 500 साल में खत्म होने वाले प्लास्टिक को 1 हफ्ते में करेगा डी-कंपोज*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*प्लास्टिक पॉल्यूशन का आया सॉल्यूशन! नया एन्जाइम 500 साल में खत्म होने वाले प्लास्टिक को 1 हफ्ते में करेगा डी-कंपोज*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
(मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई)पर्यावरण के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक प्लास्टिक पॉल्यूशन को खत्म करने का सॉल्यूशन अमेरिकी वैज्ञानिकों ने खोज निकाला है । अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के रिसर्चर्स द्वारा खोजा गया एक एन्जाइम एक हफ्ते में प्लास्टिक कचरे को मिट्टी में मिला देगा । यह एन्जाइम प्लास्टिक को खाकर डी-कंपोज कर सकता है । बता दें,प्लास्टिक को मिट्टी में मिलने में 20 से 500 साल तक का वक्त लगता है ।
नेचर जर्नल में प्रकाशित हुई रिसर्च में वैज्ञानिकों ने इस एन्जाइम को बनाने के लिए मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया. एन्जाइम एक तरह का प्रोटीन होता है । जो किसी बायोलॉजिकल प्रोसेस को तेज करने वाला पदार्थ है । रिसर्चर्स के मुताबिक यह एंजाइम खास पॉलिथीन टैरीपिथालेट नाम के प्लास्टिक को डी-कंपोज करने के लिए बनाया गया है ।
दुनिया में 12% कचरा यूज एंड थ्रो वाले प्लास्टिक का है, जिसमें पानी की बोतल और कंटेनर आदि शामिल हैं । वैज्ञानिकों की मानें तो यह एक अनोखी रिसर्च है । नया एन्जाइम न सिर्फ इस प्लास्टिक को महज कुछ दिन में डी-कंपोज कर देगा बल्कि इस प्रोसेस से पहले जैसा प्लास्टिक भी बनाया जा सकता है । रिसर्च के ऑथर प्रोफेसर हाल एल्पर के मुताबिक इसे 'वर्जिन प्लास्टिक' नाम दिया है यानी मिट्टी में मिल चुके प्लास्टिक को उसके ओरिजिनल फॉर्म में दोबारा लाया जा सकता है ।
साल 2005 से प्लास्टिक को जल्दी डी-कंपोज करने के लिए अब तक 19 एंजाइम्स बनाए जा चुके हैं लेकिन नया एन्जाइम अनूठा है । यह अलग-अलग तापमान और परिस्थितियों में भी समान काम कर सकता है । सभी एन्जाइम्स को पर्यावरण में मौजूद उन बैक्टीरिया से निकाला जाता है। जो प्लास्टिक पर ही पाए जाते हैं । प्रोफेसर एल्पर कहते हैं कि सबसे पहले इस एन्जाइम की मदद से कचरे में मौजूद प्लास्टिक बॉटल और और कंटेनर रीसाइकल किए जाएंगे । इससे करोड़ों टन PET प्लास्टिक को डी-कंपोज कर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकेगा । (photo Courtesy Google)
~ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √•Metro City Post•News Channel•#प्लास्टिक
Comments