**RBI ने फिर से दिया उपभोक्ताओं को झटका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
**RBI ने फिर से दिया उपभोक्ताओं को झटका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
(मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई) रिजर्व बैंक ने फिर बढ़ाया 0.50 फीसदी रेपो रेट,महंगा हुए लोन से EMI का बढ़ना तय, रेपो रेट 0.50 फीसदी बढ़कर 4.90 फीसदी हुई,कारोबारी संगठनों को रास नहीं आया RBI का महंगाई कंट्रोल फार्मूला । महंगाई के दौर में अब कर्ज चुकाना होगा और महंगा,होमलोन, वाहन लोन,कॉमशिंयल और नये कर्ज को लेना भी होगा मंहगा, 4 मई को 40 बेसिंस प्वाइंट का RBI ने किया था इजाफा। रेपो रेट बढ़ने सु लोन होगा महंगे । EMI बढ़ेगी,क्रेडिट कार्ड से भी कर सकेंगे UPI पेमेंट ।
बढ़ती महंगाई से चिंतित भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.50% इजाफा किया है । इससे रेपो रेट 4.40% से बढ़कर 4.90% हो गई है यानी होम लोन से लेकर ऑटो और पर्सनल लोन सब कुछ महंगा होने वाला है और आपको ज्यादा EMI चुकानी होगी । ब्याज दरों पर फैसले के लिए 6 जून से मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग चल रही थी । RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्याज दरों पर लिए फैसलों की जानकारी दी थी। आने वाले दिनों में क्रेडिट कार्ड को भी UPI से लिंक किया जा सकेगा । इससे ट्रांजैक्शन करना ज्यादा आसान हो जाएगा । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसका ऐलान किया । इसकी शुरुआत रुपे क्रेडिट कार्ड से होगी । अभी UPI यूजर्स को केवल डेबिट कार्ड और सेविंग/करंट अकाउंट ऐड कर ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है । क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ने के लिए NPCI को इससे जुड़े निर्देश जारी किए जाएंगे।( Photo Courtesy Google)
~ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#होम लोन महंगा हुआ
Comments