*सफेद, पीली, हरी, लाल…क्या आप जानते हैं गाड़ियों की इन नंबर प्लेट का मतलब?*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*सफेद, पीली, हरी, लाल…क्या आप जानते हैं गाड़ियों की इन नंबर प्लेट का मतलब?*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 

(मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई)आपके घर में कोई गाड़ी है, उसकी नंबर प्लेट का रंग क्या है?सफेद, पीला या हरा? शायद आपकी गाड़ी का नंबर प्लेट सफेद होगा लेकिन क्या जानते हैं इस नंबर प्लेट के सफेद रंग पीछे की वजह क्या है? आज हम आपको आपकी सफेद नंबर प्लेट के अलावा और भी कई नंबर प्लेट के बारे में सटीक जानकारी देने वाले हैं । आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि भारत में फिलहाल कई रंगों की नंबर प्लेट देखी जा सकती हैं । इनमें सफेद,पीला,लाल,हरा,काला और नीले रंग के नंबर प्लेट शामिल हैं । इन सभी रंग की नंबर प्लेट के पीछे एक खास वजह छिपी है । ट्रैफिक अधिकारी नंबर प्लेट के रंग को देखते ही समझ जाते हैं कि वो गाड़ी किस कैटेगरी की है मतलब गाड़ी प्राइवेट है । कमर्शियल है या फिर कुछ और ? आइए,अब जानते हैं कि नंबर प्लेट के अलग-अलग रंगों का क्या मतलब होता है?

*सफेद नंबर प्लेट*
सफेद रंग की नंबर प्लेट केवल उन वाहनों पर लगाई जाती है । जो प्राइवेट यूज के लिए गाड़ियां होती हैं । अगर आपके घर में कोई मोटरसाइकिल या कार है तो उसकी नंबर प्लेट भी सफेद रंग की ही होगी । चाहे तो आप अभी चेक कर लें कि आपकी मोटरसाइकिल या कार की नंबर प्लेट का रंग सफेद है या नहीं ।

*पीली नंबर प्लेट*
पीले रंग की नंबर प्लेट केवल उन वाहनों पर लगाई जाती हैं । जो सार्वजनिक होते हैं और उनका कमर्शियल इस्तेमाल होता है । सार्वजनिक वाहन जैसे- बस, टैक्सी, कैब,ऑटो रिक्शा,बाइक टैक्सी आदि । इनके अलावा कमर्शियल माल वाहनों पर भी पीले रंग की ही नंबर प्लेट लगाई जाती है जैसे- हाइवा, ट्रेलर, ट्रक, मिनी ट्रक, छोटा हाथी आदि । पीले रंग की नंबर प्लेट वाहन चलाने वाले ड्राइवरों के पास कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है ।

*लाल नंबर प्लेट*
लाल रंग की नंबर पर प्लेट केवल भारत के राष्ट्रपति और राज्यपाल की गाड़ियों पर लगाई जाती हैं । इन नंबर प्लेट पर नंबर के बजाए अशोक चिह्न लगाया जाता है । इनके अलावा लाल रंग की नंबर प्लेट उन वाहनों पर भी लगाई जाती है, जिन्हें कोई कार निर्माता कंपनी टेस्टिंग या फिर प्रोमोशन के लिए सड़कों पर उतारती है । इस तरह के वाहनों को टेम्पोरेरी नंबर मिलता है ।

*हरा नंबर प्लेट*
भारत में हरे रंग के नंबर प्लेट बिल्कुल नए हैं । जी हां, हरे रंग के नंबर प्लेट सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों पर ही लगाए जाते हैं ‌। हालांकि ये हरे नंबर प्लेट प्राइवेट और कमर्शियल वाहनों पर लगाए जाते हैं हालांकि, प्राइवेट इलेक्ट्रिक वाहनों पर हरे रंग की नंबर प्लेट पर सफेद रंग के नंबर होते हैं । जबकि कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों पर पीले रंग से नंबर लिखे जाते हैं ।

*नीली नंबर प्लेट*
नीले रंग के नंबर प्लेट केवल उन वाहनों पर लगाई जाती हैं, जिनका इस्तेमाल विदेशी प्रतिनिधियों द्वारा किया जाता है । नीले रंग की नंबर प्लेट वाले वाहनों में विदेशी राजदूत या राजनयिक यात्रा करते हैं ।

*काली नंबर प्लेट*
काले रंग के नंबर प्लेट केवल ऐसे कमर्शियल वाहनों पर लगाए जाते हैं । जिन्हें किराए पर दिया जाता है । रेंटल कार पर काले रंग की नंबर प्लेट लगी होती हैं जिनपर पीले रंग से नंबर लिखे जाते हैं । (photo Courtesy Google)

~ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √•Metro City Post•News Channel•# नंबर प्लेट 

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई