*1 जूनसे हुए हैं 6 बड़े बदलाव! वाहन बीमा महंगा, SBI होम लोन दर बढ़ा,कोटे में गेहूं नहीं अब सिर्फ चावल मिलेगा, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*1 जूनसे हुए हैं 6 बड़े बदलाव! वाहन बीमा महंगा, SBI होम लोन दर बढ़ा,कोटे में गेहूं नहीं अब सिर्फ चावल मिलेगा, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 

(मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई)देश में 1 जून से 6 बड़े बदलाव हुए हैं । इन चेंज का सबसे अधिक असर नौकरीपेशा आम लोगों पर पड़ेगा । गाड़ियों के थर्ड पार्टी बीमा से लेकर बैंक का होम लोन तक महंगा हो गया है । थर्ड पार्टी के बीमा की राशि केंद्र सरकार ने बढ़ा दी है । भारतीय बीमा और नियामक और विकास प्राधिकरण की ओर से लागू ड्राफ्ट को एक जून से लागू किया जा गया है । वहीं एक जून से केंद्र के कोटे से गरीबों को मिलने वाले फ्री राशन में गेहूं नहीं दिया जाएगा ।

चार पहिया वाहन में कार के थर्ड पार्टी बीमा में 7 से 195 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है । नई दर के अनुसार 1,000 cc वाली निजी कारों पर 2,094 रुपए देने होंगे । इसके अलावा 1,000 cc से 1,500 cc वाली निजी कारों पर 3,416 रुपए की दर लागू होंगी । इसके बाद 1,500 cc से ऊपर की कार के मालिकों को 7,897 रुपए का प्रीमियम देना होगा । सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 1000 cc से 1500cc की कार में हुई है । जानकारों का कहना है कि यूपी समेत सभी जगहों पर इस सेगमेंट की गाड़ियां सबसे ज्यादा है । ऐसे में बीमा करने वालों का मुनाफा भी बढ़ेगा ।

पब्लिक सेक्टर में बड़े बैंक SBI ने होम लोन ब्याज बढ़ा दिया । इसमें 0.40% की बढ़ोतरी की गई है । जानकारों का कहना है कि एक्सटर्नल बेंचमार्क लैंडिंग रेट को बढ़ा दिया है । अब यह बेंचमार्क दर 0.40% बढ़कर 7.05% हो गई है । SBI ने बताया था कि बढ़ी हुई ब्याज दरें  1 जून से लागू हो गई है।
 
सर्राफा बाजार में भी बदलाव देखने को मिला है । देश के 32 जिलों में गोल्ड हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है । इन जिलों में अब बिना हॉलमार्किंग सोना बेचना संभव नहीं होगा । इसमें 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरट के गहने ही बेचे जा सकेंगे हालांकि इस बदलाव से लोगों को राहत मिलेगी । अब नकली सोना बेचना मुश्किल होगा ।

केंद्र के कोटे से गरीबों को मिलने वाले फ्री राशन में भी परिवर्तन किया गया है । इसमें गेहूं को खत्म किया जा रहा है ।  1 जून से उत्तर प्रदेश,बि‍हार और केरल में अब केवल 5 क‍िलो चावल दिया जाएगा । ऐसे में अब फ्री में गेहूं मिलना बंद होगा ।

LPG सिलेंडर की नई कीमत जारी हो गई है । 1जून से 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 135 रुपए की कटौती हुई है । 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर एक जून से 2350 रुपए का हो गया । (Photo Courtesy Google)

~ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √•Metro City Post•News Channel•#बदलाव

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई