*अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट 2021 में अमेरिका का दावा- भारत में अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े, भारत का पलटवार- याद दिलाया गन कल्चर*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट 2021 में अमेरिका का दावा- भारत में अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े, भारत का पलटवार- याद दिलाया गन कल्चर*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
(मुंबई रिपोर्ट स्पर्श देसाई)अमेरिका ने साल 2021 के लिए कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम यानी USCIRF की रिपोर्ट जारी की है । इस रिपोर्ट में भारत के अल्पसंख्यकों की धार्मिक आजादी को लेकर चिंता जाहिर की गई है साथ ही उत्तर प्रदेश और कर्नाटक सरकार के कुछ फैसलों पर सवाल खड़े किए गए हैं ।
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी इस रिपोर्ट के हवाले से भारत की धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर बयान दिया है । ब्लिंकन का कहना है कि भारत में धार्मिक स्थलों और अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ रहे हैं । इसी के साथ अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान,चीन और अफगानिस्तान में भी अल्पसंख्यकों और महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है ।
विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका हमेशा धार्मिक स्वतंत्रता के सपोर्ट में खड़ा रहेगा । हमारा काम है कि दुनिया भर के लोगों को धर्म की स्वतंत्रता का पूरा अधिकार मिले । उन्होंने कहा कि साल भर की USCIRF रिपोर्ट तैयार की गई है,जिसमें दुनिया भर में धार्मिक स्वतंत्रता कैसी है और कौन सा धर्म कहां खतरे में है ? इसको लेकर पूरी जानकारी दी गई है । ब्लिंकन ने आगे कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत है और यहां कई धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं लेकिन यहां लगातार पूजा स्थलों और अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ रहे हैं ।
वहीं इस पर पलटवार करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसे अमेरिका की वोट बैंक वाली राजनीति बता दिया है । वे कहते हैं कि हमने अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर एक रिपोर्ट देखी है । ये दु:ख की बात है कि अंतरराष्ट्रीय रिश्तों के बीच में भी वोट बैंक की राजीनीति आड़े आ रही है । पूर्वाग्रह से प्रेरित बयानों को समीक्षा का हिस्सा बनाने से बचना चाहिए । अब भारत ने अपने जवाब में अमेरिका में मौजूद गन कल्चर का मुद्दा भी उठा दिया है । अरिंदम बागची ने इसको लेकर कहा है कि भारत में हमेशा से सभी की आजादी का ध्यान रखा गया है । अमेरिका से जब भी हमारी बातचीत होती है,हम हमेशा वहां पर श्वेत-अश्वेत के नाम पर हो रहे भेदभाव का मुद्दा उठाते हैं, हेट क्राइम और बंदूक प्रेरित हिंसा का भी जिक्र करते हैं।( photo Courtesy Google)
~ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √•Metro City Post•News Channel•#अमरीका
Comments