*मुंबई में "मरुधर का तहलका"के स्टुडियो में मनाया गया पत्रकार नेहा सिंह का जन्मदिन*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*मुंबई में "मरुधर का तहलका"के स्टुडियो में मनाया गया पत्रकार नेहा सिंह का जन्मदिन*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】मुंबई की जानीमानी पत्रकार नेहा सिंह का जन्मदिन मुंबई कालबादेवी स्थित हिन्दी अखबार "मरुधर का तहलका" स्टुडियो में बडी खुशियों के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर "मरुधर का तहलका"अखबार के प्रधान संपादक जगदीशचन्द्र मेहता सांडेराव ने नेहा सिंह को अपने जन्मदिन की बधाई देते हुए मिठाई से उनका मुंह मिठा करवाया था और फूलों का बूके देकर उनका सम्मान किया था।
इस अवसर पर सोना व्यापारी दिनेश मेहता और हितेश मेहता डायलाना,ज्वैलर्स राकेश राठौड़ फालना,संदीप जैन,डिम्पल शेठ और पत्रकार स्पर्श देसाई उपस्थित थे । उन सभी लोगों ने पत्रकार नेहा सिंह को उनके जन्मदिन की बधाई दी थी । पत्रकार स्पर्श देसाई ने भी नेहा सिंह का फूलों के बूके और से सम्मान किया था ।
इस मौके पर मुंबई जवेरी बाजार के प्रमुख ज्वैलर्स कुमार जैन,भरत डागलिया, टीवी 9 के पत्रकार बिपीन गुप्ता, नवभारत के पत्रकार मनोज तिवारी, चंदन एंजसी के ललित टी. जैन,जय ज्वैलर्स के दिलीश पारेख,मोडेल पूनम, पत्रकार जगदीश पुनमिया, पत्रकार अरविंद तिवारी पत्रकार रवि यादव, व्यापारी हौंसला प्रसाद गुप्ता, ठाकुर नरेंद्र सिंह, राजनेता मनोज सिंह आदी ने नेहा सिंह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी थी।
ज्वैलर्स कुमार जैन, पत्रकार स्पर्श देसाई और जय ज्वैलर्स के दिलीश पारेख ने नेहा सिंह का भेंट सौगात और कव्हर देकर अभिवादन किया था । नेहा सिंह ने इस अवसर पर सब का धन्यवाद प्रगट किया था【Photos by MCP】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#
Comments