श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मुम्बई-बोरज द्वारा भव्य प्रभु भक्ति का संगीतमय आयोजन रविवार दिनांक 29/12/19 को नालासोपारा में / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
. . मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मुम्बई-बोरज द्वारा भव्य प्रभु भक्ति का संगीतमय आयोजन रविवार दिनांक 29/12/19 को नालासोपारा के ग्रीन हिल रिसोर्ट में रखा गया है।
मेवाड़ की पुण्यधरा पर राजसमंद जिले की शान बोरज मे आधुनिक नया महाश्रमण भवन-बोरज का भूमिपूजन हुआ। इस भव्य भवन का निर्माण
कार्य जोर-शोर से प्रारंभ है। इस भव्य महाश्रमण भवन-बोरज निर्माण की बोलियाँ इस कार्यक्रम में बुलवायी जायेगी।
इस संगीतमय प्रभु भक्ति के कार्यक्रम को प्रस्तुती होगी जैन समाज के मशहूर गायक पहाड़ी आवाज के जादूगर विकाश चौहान के द्वारा ।
एवं इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन होगा जैन समाज के सुप्रसिद्ध मंच संचालक मंच रत्न एवं हास्य व्यंग्य कवि जयंतीलाल मिश्रीमलजी जैन (चाणोद-राज./ठाकुरद्वार-मुम्बई) के जरिए ।
ऐसा निवेदन किया हैं श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा
मुम्बई-बोरज ने ।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post #MCP●News Channel ● के लिए...
Comments