युपी में परिवहन की बनी है फर्जी वेबसाइट ,सावधान लगा सकती है चूना / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुजफ्फरनगर में उप्र परिवहन की फर्जी वेबसाइट पकड़े जाने से विभाग में हड़कंप है। लाइसेंस आवेदन करने वालों को विभाग ने सचेत किया है। उप्र परिवहन के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजीव कुमार बंसल ने बताया कि edrivinglincese.com/ edrivimg.parivahan.gov.in के नाम एक फर्जी वेबसाइट पकड़ी है। लखनऊ मुख्यालय के आदेश के बाद जिले में भी इसके लिए अलर्ट किया गया है। लाइसेंस आवेदक इन फर्जी वेबसाइट पर आवेदन नहीं करे। इनसे सचेत रहे। उन्होंने कहा कि लाइसेंस आवेदन करने के लिए विभाग की एक ही वेबसाइट sarathi.parivahan.gov.in है, जो सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत है। इसी वेबसाइट पर ही आवेदन करें।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई√●Metro City Post # MCP●News Channel ● के लिए...
Comments