उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड , ऐसे ही बना रहेगा मौसम / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई
उत्तर भारत में लगातार हाड़ कंपाने देने वाली सर्दी का सितम जारी रहा और आज मैदानी इलाकों के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। वहीं उपरी सतह में घने कोहरे की चादर छाए रहने के चलते पंजाब और उत्तर प्रदेश में सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो पाए। हालांकि दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में दिन के वक़्त धूप तो खिली लेकिन सर्द हवाओं ने सिहरन को बनाए रखा और मैदानी भागों में ठंडे दिन की स्थितियां दर्ज की गई। आगे की बात करे तो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के भागों में न्यूनतम तापमान 2-6℃ के बीच दर्ज किए सम्भावना है और कई हिस्सों में सर्द हवाओं की वजह से ठंडे दिन और ठिठुरन बनी रहेगी। हालांकि उत्तर प्रदेश के न्यूनतम व अधिकतम तापमन में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है जो लगभग स्थिर बना रहेगा। सर्दी से राहत की बात करें तो 19 दिसंबर के बाद एक कमज़ोर पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पहुँचने की उम्मीद है । जब पहाड़ी इलाकों में कुछ बर्फ़बारी तो मैदानी इलाकों में केवल और केवल बादलवाही होने के ही आसार है और यह वही मौका होगा जब हम इस सर्दी के दिन पर दिन कसते शिकंजे से कुछ राहत मिल सकती है क्योंकि इस दौरान तापमान में हम मामूली बढ़त की उम्मीद करते है।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP● News Channel ● के लिए...
Comments