हनुमान पर रिसर्च करने भारत आया अमेरिकी लेक्चरर सम्मानित, अमेरिका से एमएस डिग्री हासिल युवा अनुज अग्रवाल को एप्रिसिएशन अवार्ड / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

  
                   ◆Photo by Agency◆


                मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई 

 रक्तदान व निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर सहित विविध सामाजिक-धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय श्री सालासर बालाजी प्रचार मंडल व्दारा श्री पिंपलेश्वर महादेव मंदिर, सागांव, एमआईडीसी फेस - 2, डोंबिवली में 27 वां वार्षिक महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अखंड ज्योति के प्रज्ज्वलन से हुई। इस अवसर पर संकीर्तन, सुंदरकांड पाठ समेत भजनों की गंगा भी प्रवाहित हुई। सुबह सवा 9 से शाम सवा ८ बजे तक चले इस समारोह में रमेश गौड़, डिंपल अग्रवाल, जयशंकर चौधरी आदि कलाकारों ने अपने सुमधुर स्वर में भक्तिगीत-भजन प्रस्तुत कर समूचे वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में कैलिफोर्निया, अमेरिका से आए महिडोल यूनिवर्सिटी में धार्मिक शिक्षा कॉलेज के लेक्चरर डॉ. आर. जेरेमी सॉल का भव्य सत्कार किया गया। वे हनुमानजी पर रिसर्च कर पुस्तक लिखने के लिए इन दिनों राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा सहित विविध स्थानों के प्रवास पर हैं। साथ ही इस अवसर पर अमेरिका से एमएस की डिग्री हासिल करने वाले अनुज अग्रवाल को मंडल के वर्ष 2019 के एप्रिसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। अनुज की ओर से समारोह में इस सम्मान के तौर पर शानदार ट्रॉफी पिता रामप्रकाश अग्रवाल और मां सुमन अग्रवाल ने स्वीकार की। मंडल अध्यक्ष पवन सरावगी के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जगदीश पारिख, महावीर सरावगी, रजनीश अग्रवाल, प्रवीण जाखेटिया,धर्मेंद्र अग्रवाल, बजरंग शर्मा, विमल झंवर सहित कई पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया।

● रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP ◆News Channel● के लिए...
 

      

Comments

Popular posts from this blog

*Metro...भारत के मशहूर मैराथन रनर धावक शिवानंद वसंत शेट्टी अंतरराष्ट्रीय मैराथन के लिए श्रीलंका जाएंगे*/रिपोर्ट नेहा सिंह

*प्रतीक्षित मढ-वर्सोवा पुल को वन विभाग से महत्वपूर्ण मंजूरी मिल गई,पुल का निर्माण शुरू हो सकता है*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*रेल विकास के लिए राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के नए प्रयास, रेल मंत्री से सहयोग की अपील*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई