पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनविस मा. न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो सके/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
आपराधिक मामले मे मा.कोर्ट द्वारा भेजे गये समन्स पर बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनविस आज मा. न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो सके। उनके वकील ने कोर्ट को उनके अनुपस्थित रहने का कारण बताते हुए कोर्ट मे उनकी तरफ से आवेदन दिया।
जिसे कोर्ट ने मान्य करते हुये आगामी ४ जनवरी २०२० को कोर्ट के सामने हाजिर होने का आदेश दिया था ।
वहीं एडवोकेट सतीश यूईके ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के इस तरह अनुपस्थित को कोर्ट का अपमान बताया था। उन्होंने आगे कहा कि फडनविस ने बिते महिने के ४ नवंबर को एक अखबार को दिये गये इन्टरव्यू मे कहा था कि वे आने वाली ४ दिसम्बर को वे कोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं होंगे और उन्होने ऐसा कर दिखाया। लेकिन देवेंद्र फडनविस के वकील ने इसका खंडन किया था ।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई√●Metro City Post News Channel●के लिए..।
Comments