प.पू. गुरूदेव श्री राजेन्द्र सूरीश्वरजी म. सा. की गुरू सप्तमी निमित्त मोना तिर्थ की यात्रा का आयोजन/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆ Photo Courtesy Google◆
मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई
राजमणि फाउंडेशन द्वारा नये साल के गुरूवार, ताः 02/01/2020 को गुरू सप्तमी निमित्त भायखला से मोना (कल्याण) व मानपाडा के गुरू मंदिरो के एक दिवसीय यात्रा प्रवास का एक बस द्वारा नि:शुल्क आयोजन किया गया है।
बस प्रातः 10.00 बजे सुप्रभात होटल, शेठ मोतीशा लेन, भायखला से रवाना होगी। मानपाडा मे दर्शन- पूजा, दोपहर के भोजन, एकासना व आयंबिल की व्यवस्था है।
जो भी पुण्यशाली इस यात्रा प्रवास मे आना चाहते हो वे कृपया अपना नाम रविवार, 29/12/2019 तक निम्न संपर्क सूत्र पर लिखा दे।
संपर्क सूत्र:-
संपतराज जैन:
8767291177 /7021446705
रमेश एम.जैन :9867848553
कृपया ध्यान दें:-
यदि कोई पुण्यशाली इस एक बस के अलावा दूसरी बसों का लाभ लेना चाहे तो एक बस का नकरा रू. 12,000/- है। हमारे पास 50 से ज्यादा नाम आने पर ही दूसरी बसों का लाभ दिया जाएगा। बस के लाभार्थी का नाम बस पर आएगा।
◆रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●Newss Channel ●के लिए...
Comments