बाजार में आया एक रुपया की साईज का दो रुपये का चलणी सिक्का / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
आजकल बाजार में एक रुपये की साईज का दो रुपये का नया चलणी सिक्का आया हैं । जो कि एक रुपया से थोडे से धागे जितना बड़ा हैं । इस सिक्के पर साल छपी है 2019 । मतलत की यह बिलकुल ही नया सिक्का हैं ।
यह सिक्का इसी साल में ही तैयार किया हैं और उसको इसी केलैंडर साल की छमाही के बाद या साल के अंत में चलण रखा गया हैं ।
पर इस सिक्के को चलण में लाते ही प्रजा में रोष फैल गया था क्योंकि इसकी साईज बिलकुल एक रुपया जितनी होने से यह दो रुपये का सिक्का एक रुपया माने जाकर व्यवहार में जा सकता हैं । खैर ! जो भी हो अब तो यह चलन में आ गया हैं ।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई ●Metro City Post News Channel●के लिए.
Comments