आखिरकार बीजेपी ने झारखंड में अपने पराजय को स्वीकारा / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
आखिरकार बीजेपी ने झारखण्ड में अपने पराजय का स्वीकार किया हैं । झारखण्ड के विधान सभा चुनावों के सभी रिजल्ट के आने के बाद इस सोमवार 23 दिसंबर को बीजेपी ने इन चुनावों में अपने पराजय को कबूल किया हैं । मुख्यमंत्री रघुवर दासने भी अपना इस्तिफा राज्य पाल को सौंप दिया हैं ।
देश के स्तर पर और उसके हिसाब से केंद्र की सत्ता पर चल रही बीजेपी का साम्राज्य अब सिकुड़ता नज़र आ रहा है । हालांकि पिछले कुछ सालों से उसके सिकुड़ने की प्रक्रिया जारी है। सिर्फ दो सालों में बीजेपी का शाशन आधा हो गया है। बीजेपी ने पिछले दो सालों में कई बड़े राज्योंमें अपनी सत्ता गंवा चूकी हैं। बीजेपी को उन राज्यों में सत्ता छोड़नी पड़ी जहां लंबे समय से बीजेपी सरकार शाशन में थी।
दिसंबर 2017 तक बीजेपी देश के लगभग 71 फीसदी हिस्से पर राज कर रही थी लेकिन दिसंबर 2019 में यह प्रश घटकर करीब 36 फीसदी हिस्सा रह गया है । मतलब की लगभग आधा हो गया हैं । वर्तमान समय में भारत के केवल 36 प्रतिशत भाग पर ही बीजेपी का शासन रह गया है। ज्ञात रहे कि साल 2014 में बीजेपी की सरकार सिर्फ 7 राज्यों में थी। मोदी लहर के चलते बीजेपी एक के बाद एक राज्य में जीत मिलती गई थी । साल 2015 में बीजेपी का शाशन 13 राज्यों तक हो गया था । साल 2016 में उनकी सता 15 राज्यों तक पहुंच गई। साल 2017 में भारत के 19 राज्यों तक और साल 2018 के मध्य तक भाजपा ने 21 राज्यों में अपना सिक्का जमा दिया था । हालांकि साल 2018 में बीजेपी की कामियाबी की गति थमने लगी थी। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे बड़े राज्य बीजेपी के हाथ से छूट गए । आंध्र प्रदेश में उसने टीडीपी से नाता तोड़ लिया और सरकार से अलग हो गई थी । जम्मू कश्मीर में भी पार्टी ने पीडीपी से समर्थन वापस लेते हुए बीजेपी ने वहां की भी सत्ता गंवा दी थी । इस साल महाराष्ट्र और झारखंड भी उसके हाथ से फिसल गए और साल के अंत में झारखंड की पराजय से बीजेपी को भारी नुकशान होने कीआशंका जताई जाती हैं ।
अब आगामी वक़्त में दिल्ली और बिहार में विधानसभा के चुनाव आ रहे हैं । संभवतया बिहार में नीतीश कुमार बीजेपी को छोड़ कर कांग्रेस के गठबंधन से जूड़ जायेंगे । ऐसा राजनीतिकों का मानना हैं । ऐसा ही आप वाले केजरीवाल का हैं ।
झारखंड की जीत के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखते ही बनता हैं ।
◆रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments