अंडरपास काम चालू होने से 10 ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित, इन गाड़ियों को किया गया डायवर्ट / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photo Courtesy Google◆
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
उत्तर रेलवे 10 व 11 दिसंबर को दिलकुशा व मल्हौर के बीच सीमित ऊंचाई वाले अंडरपास का काम कराएगा। इसके चलते 10 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। इस दौरान दो दिन गोरखपुर-मुम्बई एक्सप्रेस ऐशबाग होकर चलेगी। प्रवक्ता के मुताबिक यह कार्य दोपहर 12.20 बजे से शाम 4.20 बजे तक होगा। इस दौरान कई ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी, जबकि कई गाड़ियों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा। रेलवे के 10 दिसंबर को जब चार घंटे के ब्लॉक के चलते ट्रेन नंबर 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस और 12597 गोरखपुर- मुम्बई एक्सप्रेस मानकनगर-ऐशबाग-बादशाहनगर-गोमतीनगर-मल्हौर होकर चलेगी।
इसी प्रकार 19709 कामाख्या एक्सप्रेस मानकनगर-ऐशबाग होकर, 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस जफराबाद-सुल्तानपुर होकर चलेगी। 14222 कानपुर-अनवरगंज इंटरसिटी में 90 मिनट, 13007 गंगा सतलज एक्सप्रेस 80 मिनट, ट्रेन नंबर 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 60 मिनट, ट्रेन नंबर 54333 फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर को 40 मिनट रोका जाएगा। इसी प्रकार 11 दिसंबर को ट्रेन नंबर 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस को मल्हौर से ऐशबाग व मानकनगर होकर चलेंगी। ये ट्रेनें चारबाग स्टेशन नहीं आएगी। ट्रेन नंबर 13007 गंगा सतलज एक्सप्रेस रास्ते में 80 मिनट, ट्रेन नंबर 54333 फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर 40 मिनट रोकी जाएगी। इसके अतिरिक्त अप /डाउन लाइन पर चलने वाली सभी मालगाड़ियां भी चार घंटे तक रास्ते में रुकेंगी ।
चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहारनपुर तक जाएगी :
उत्तर रेलवे ने अंडरपास निर्माण कार्य के दौरान ब्लॉक लिया है। इससे सात दिसंबर को लखनऊ से चलकर चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन नंबर 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहारनपुर तक ही जाएगी। यानी सहारनपुर से चंडीगढ़ के बीच वह निरस्त रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 15012 चंडीगढ़-लखनऊ सहारनपुर से चलकर लखनऊ आएगी।
रूट होगा डायवर्ट :
सात दिसंबर को सहरसा से चलने वाली ट्रेन नंबर 14617 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस मुरादाबाद, हापुड़, दिल्ली व पानीपत के रास्ते अंबाला के रास्ते चलाई जाएगी। आठ दिसंबर को ट्रेन नंबर 14618 अमृतसर-सहरसा भी अंबाला एवं दिल्ली के रास्ते आएगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 22552 जालंधर सिटी-दरभंगा आठ दिसंबर को अंबाला व दिल्ली के रास्ते चलाई जाएगी।
अतिरिक्त लगाये जायेंगे कोच :
पूर्वोत्तर रेलवे आठ दिसंबर को 15004 गोरखपुर से कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस में गोरखपुर से और ट्रेन नंबर 15003 कानपुर अनवरगंज से गोरखपुर में कानपुर से नौ दिसंबर को एक-एक स्लीपर कोच लगाएगा। इससे वेटिंग टिकट कंफर्म हो सकेंगे।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel● के लिए...
Comments