मुंबई में संपन्न हुआ दिलासा फाउंडेशन का सालाना ज़लसा / रिपोर्ट: जैक रिपोर्टर

            ◆ Photos by Sparsh Desai◆

               मुंबई / रिपोर्ट जैक रिपोर्टर
 महानगर मुंबई में वर्ली के नेहरू साइंस सेंटर के सभागार में हाल के दिनों में, साल के आखिरी रविवार को दिलासा फाउंडेशन की ओर से भव्य तरीके से सालाना जलसे का कार्यक्रम मनाया गया था ।
 इस कार्यक्रम में इंडियन फिजियाट्रिक सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ मुकेश वैष्णव बतौर चीफ गेस्ट उपस्थित रहे थे ।
कार्यक्रम में  दूसरे आमंत्रित मेहमानों में डॉक्टर प्रमोद ठाकरे डॉ विकास अकोला और विशेष तौर पर मुंबई की मैयर अ.सौ. किशोरी पेडणेकर उपस्थित रही थी ।
 इस कार्यक्रम में डॉ दीपक राठौड़ एवं डॉ शिल्पा अडारकर का हेल्थ प्रवचन  हुआ था ।
 कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता प्रोफेसर डॉ माचिस वाला ने सब लोगों का वेलकम किया और कार्यक्रम का हेतु प्रस्तुत कर कहा था कि हम लोग मरीजों को तो संभाल लेते हैं पर उनके परिवारजनों को कन्वींस नहीं कर पाते हैं । वह बड़ा मुश्किल भरा काम है ।
 इस अवसर पर मुंबई की मैयर अ.सौ. किशोरी पेड़ नेकर ने बताया था कि मुझे दिलासा फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में आकर बहुत अच्छा दिलासा मिला है ।सामाजिक कार्यक्रमों में हम लोग इतने व्यस्त हो जाते हैं कि हमें पता ही नहीं चलता कि हम कितने और कब बीमार हो गए ? तब हमें ऐसे डॉक्टरों की जरूरत पड़ती है । कह कर उन्होंने अपनी बात समाप्त की थी । 
कार्यक्रम में बेस्ट पैशंट और बेस्ट है केयर गिवर के रूप में कुछ लोगों को सम्मानित किया गया था । इस कार्यक्रम को ह्यूमानिटी हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन और माचिस वाला हैप्पी माइंड संस्था का सहयोग मिला था । कार्यक्रम की आभार विधि संस्था के कार्यकर्ताओं ने की थी ।

◆ रिपोर्ट : जैक रिपोर्टर मुंबई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆के लिए...

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई