आजम खान के एक और करीबी यूसुफ मलिक के खिलाफ 307 का केस दर्ज /रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
आजम खान के एक और करीबी यूसुफ मलिक के खिलाफ 307 का केस दर्जरामपुर में आजम खान के एक और करीबी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है ।
रामपुर में आलियागंज निवासी वंदे अली ने यूसुफ मलिक पर आरोप लगाया है कि जौहर ट्रस्ट को अपनी जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और दबाव बनाया । यही नहीं उन्होंने गालियां दीं और जान से मारने की नीयत से उन पर फायर भी किया ।
रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर की अजीमनगर थाने की पुलिस ने जौहर ट्रस्ट (Jauhar Trust) को अपनी जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए धमकाने के आरोप में यूसुफ मलिक के खिलाफ केस दर्ज किया है । उनके खिलाफ धारा 147, 342, 307, 504, 506 में ये मुक़दमा दर्ज किया गया है । इसमें एक अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है । यूसुफ मलिक मुरादाबाद ज़िले के रहने वाले हैं और सपा सांसद आजम खान के करीबी बताए जाते हैं ।
जानकारी के अनुसार आलियागंज निवासी वंदे अली ने यूसुफ मलिक पर आरोप लगाया है कि जौहर ट्रस्ट को अपनी जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और दबाव बनाया, यही नहीं उन्होंने गालियां दीं और जान से मारने की नीयत से उन पर फायर भी किया। पीड़ित वन्दे अली की शिकायत पर थाना अजीमनगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है ।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post News Channel● के लिए..।
Comments