26 दिसम्बर को होगा कंकणावृति सूर्य ग्रहण / रिपोर्ट: स्पर्श देसाई
. मुंबई / रिपोर्ट: स्पर्श देसाई
इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण मूल नक्षत्र धनु राशि पर 26 दिसंबर को होगा । जो पूरे भारत में दिखाई देगा। यह ग्रहण काशी क्षेत्र में सुबह 8.21 पर स्पर्श करेगा और मध्य 9.40 तथा मोक्ष 11.14 बजे होगा। जबकि प्रयागराज में 8.25 पर स्पर्श, मध्य 9.44 एवं मोक्ष 11.18 पर होगा। ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पूर्व यानि 25 दिसंबर को रात्रि से ही प्रारम्भ हो जाएगा।
ज्योतिषाचार्य अविनाश राय ने बताया कि सूर्य ग्रहण की खास बात यह है कि यह भारत में भी दिखाई देगा और कुल मिलाकर 2.53 मिनट का यह सूर्य ग्रहण होगा। इस बार यह सूर्य ग्रहण धनु राशि पर लग रहा है। इस दौरान सूर्य आग से भरी अंगूठी की तरह नजर आएगा जिसे वैज्ञानिकों की भाषा में वलयाकार सूर्य ग्रहण कहा जाता है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान गर्भवती महिलाएं विशेष सावधानी रखें, पेट पर हल्का गाय के गोबर का लेप लगाएं। सूतक लग जाने पर मंदिरमें प्रवेश करना, मूर्ति को स्पर्श करना, भोजन करना, यात्रा आदि वर्जित है। ग्रहण मोक्षके बाद पीनेका पानी ताजा ले लेना चाहिए।
ज्योतिषाचार्य अविनाश राय के अनुसार ग्रहण का राशिफल मेष मानहानि, वृष अत्यधिक कष्ट, मिथुन स्त्री कष्ट, कर्क सौख्य पूर्ति, सिंह चिंताजनक, कन्या व्यथा, तुला श्री प्राप्ति, वृश्चिक क्षति, धनु घात, मकर हानि, कुंभ लाभ, मीन राशि वालों को सुख देने वाला होगा। गौरतलब है कि इस वर्ष कुल तीन ग्रहण हैं, दो ग्रहण लग चुके हैं। जिनमें पहला 6 जनवरी 2019 को दूसरा 2 जुलाई को तीसरा ग्रहण 26 दिसम्बर को है।
भारत के विभिन्न शहरों में सूर्यग्रहण 26 दिसंबर 2019 को कितने बजे शुरू होगा उसका विवरण दिया गया हैं ।
बीकानेर सवेरे 8.11 से 10.50 तक
कोलकाता सवेरे 8.26 से 11.33 तक
जयपुर सवेरे 8.13 से 10.55 तक
जोधपुर सवेरे 8.09 से 11.03 तक
दिल्ली सवेरे 8.16 से 10.57 तक
भुवनेश्वर सवेरे 8.19 से 11.28 तक
मुम्बई सवेरे 8.04 से 10.52 तक
कोयम्बटूर सवेरे 8.06 से 11.10 तक
अमृतसर सवेरे 8.18 से 10.50 तक
बनारस सवेरे 8.20 से 11.13 तक
उज्जैन सवेरे 8.08 से 10.58 तक
हैदराबाद सवेरे 8.08 से 11.10 तक
गौहाटी सवेरे 8.39 से 11.36 तक
जम्मू सवेरे 8.20 से 10.49 तक
नागौर सवेरे 8.11 से 10.51 तक
पटना सवेरे 8.24 से 11.19 तक
रायपुर सवेरे 8.14 से 11.15 तक
जैसलमेर सवेरे 8.08 से 10.46 तक
हरिद्वार सवेरे 8.20 से 10.57 तक
अजमेर सवेरे 8.11 से 10.53 तक
इस ग्रहण का सूतक 25 दिसंबर 2019 की रात 8 बजे से शुरू होगा इस समय धनु राशि वाले लोगों के लिए व मुला नक्षत्र में पैदा होने वाले लोगों के लिये कष्टप्रद रहेगा । ऐसा पंडित जितेंद्र आचार्य पंचांगकर्ता श्री हनुमत पंचांग , श्री मनसा माता लघु पंचांग , श्री पहाड़ी माता पंचांग । कोलकाता व बीकानेर ने बताया था ।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City post # MCP● News Channel ◆ के लिए...
Comments