किरायेदार ने ममेरे भाई से कराई थी रिटायर्ड नर्स की हत्या, इस तरह दिया था घटना को अंजाम Kanpur News / रिपोर्ट स्पर्श देसाई





Photo Courtesy Google

                    मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

किरायेदार ने ममेरे भाई से कराई थी रिटायर्ड नर्स की हत्या,कुछ इस तरह दिया था घटना कोअंजाम ।  मसवानपुर शिवनगर नई बस्ती में 61 वर्षीय रिटायर्ड नर्स लक्ष्मी देवी की हत्या उनके दूसरे घर के किरायेदार रोहित ने ममेरे भाई से कराई थी। हत्या के बाद लूटपाट की कोशिश भी की गई थी। शनिवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनसे लूटे गए दो मोबाइल व 2700 रुपये बरामद हुए।

एक दिसंबर को लक्ष्मी देवी की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। उस वक्त पति रामविलास डेढ़ सौ मीटर दूर दूसरे मकान की टंकी में पानी भरने गए थे। शनिवार शाम पुलिस ने उनके किरायेदार बिहार के लखीसराय अंतर्गत बडहिया गांव निवासी रोहित सिंह व उसके ममेरे भाई अभिषेक को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया। एसपी पश्चिम अनिल कुमार ने बताया कि 12वीं पास रोहित काकादेव के अस्पताल में जब वार्ड ब्वॉय था, तब किराये पर रहने आया था। बाद में 12वीं पास ममेरे भाई पटना के दाहौर गांव निवासी अभिषेक को बुलाकर आदर्श नगर में कमरा दिलाया। अभिषेक, पत्नी व बच्चे के साथ रहता था। एक माह पूर्व नौकरी छूट जाने पर दोनों ने रामविलास के घर लूट की साजिश रची थी।

जब एक दिसंबर को रामविलास मकान में पानी भरने आए तो रोहित ने अभिषेक को लक्ष्मी देवी के घर भेज दिया। वहां अभिषेक ने आते ही आय कार्ड की डोरी से लक्ष्मी का गला कसा और किचन में रखे हंसिया व चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी फिर अलमारी से नकदी, दो मोबाइल निकाले। जेवरों वाली अटैची खोलने से पहले ही रोहित ने फोन कर रामविलास के लौटने की सूचना दी तो वह भाग गया। इसके बाद दोनों परिवार के साथ बिहार चले गए थे।

सूत्रों ने बताया कि दो दिसंबर को लक्ष्मी के लूटे गए मोबाइल में अभिषेक ने अपना सिम डाला तो सर्विलांस टीम ने लोकेशन ट्रेस की। शुक्रवार को पटना से दोनों को पकड़ा गया। रोहित ने बताया कि वारदात के बाद उसने अपना मोबाइल तोड़ दिया था।

अभिषेक इंजीनियरिंग इंट्रेंस की तैयारी कर रहा था। नौकरी छूटने से उसकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई, तब रोहित संग मिलकर लूट का प्लान बनाया। लक्ष्मी व रामविलास को सॉफ्ट टारगेट माना। किरायेदार होने के कारण रोहित का घर आना जाना था। उसे मालूम था कि रामविलास रोज पानी भरने आते हैं। इस दौरान लक्ष्मी अकेली होती हैं।

रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel● के लिए...

Comments

Popular posts from this blog

*Metro...भारत के मशहूर मैराथन रनर धावक शिवानंद वसंत शेट्टी अंतरराष्ट्रीय मैराथन के लिए श्रीलंका जाएंगे*/रिपोर्ट नेहा सिंह

*प्रतीक्षित मढ-वर्सोवा पुल को वन विभाग से महत्वपूर्ण मंजूरी मिल गई,पुल का निर्माण शुरू हो सकता है*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*रेल विकास के लिए राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के नए प्रयास, रेल मंत्री से सहयोग की अपील*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई