हिमाचल प्रदेश के कुलू मनाली में माईनस 3 डिग्री ठंड में शूटिंग में व्यस्त हैं बिग बी / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई
परदेश के बल्गेरिया, अमरिका के न्यूयोर्क और महानगर मुंबई में सायन्स फ्रिकशन ट्रियोलोजी फिल्म "ब्रह्मास्त्र" का शूटिंग होने के बाद हाल के दिनों में हिमाचल प्रदेश के कुलू से 12 किमी दूर आये हूए मनाली में हो रहा हैं । इस फिल्म की प्रमुख भूमिका में बिग बी यानि की अमिताभ बच्चन,रणबीर कपूर, आलिया भट्ट , मौनी रोय और साउथ के हीरो नागार्जून हैं । अपने अनुभवों को शोश्यल मिडीया पर हमेशा शेयर करने करने वाले बिग बी ने इसी फिल्म को लेकर शोश्यल मिडीया ट्विटर अपना अनुभव और फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि" माईनस 3 डिग्री ,प्रोटेक्टिव गियर और काम का शिष्टाचार" । इतनी कड़ी ठंड में उन्हो ने अपने काम के प्रतिबध्दता बनाये रखी थी । उन्हो ने जो फोटो शेयर किया उसमें उन्के साथ रणबीर कपूर भी दिख रहे हैं । खुद ने लाल शर्ट, ब्लू जेकैट और काले गोगल्स पहने हूए हैं ।
● रिपोर्ट स्पर्श देसाई ●Metro City Post News Channel● के लिए....
Comments