मुंबई में हुआ सम्मान समारोह संपन्न, कई लोग हुए सम्मानित / रिपोर्ट जैक रिपोर्टर



                 Photo by Agency
                 मुंबई / रिपोर्ट जैक रिपोर्टर

महानगर मुंबई में दिनांक 7दिसंबर को  चर्चगेट स्थित एस एन डी टी कालेज के प्रमिला ठाकरशी कमिटी सभागृह में एक सत्कार समारोह काआयोजन हुआ । जिसके आयोजक IARDO यानि कि इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ रिसर्च एंड डैवलपमैंट ओरगेनाइज़  रहे ।  कार्यक्रम में 
शहर कीप्रमुख हस्तियों की उपस्थिति रही थी ।
कार्यक्रम में कई लोगोंको सम्मानित किया गया । पर इस कार्यक्रम में टाँक आफ टाउन रही सायंटिस्ट मीस ज्योत्सना सिंह । उनको इस समारोह में "इंटरनेशनल कांन्फ्रेंस एंड अकेडमी एक्सलंस एवोर्ड आँन रिसंट इनोवेशन एंड इंटर डिसीप्लीन रिसर्च" एवोर्ड से सम्मानित किया गया ।
 डॉ.JYOTSNA सिंह की विशेषज्ञता के क्षेत्रोंमें  डॉ.JYOTSNA सिंह- मनोविज्ञान एनएलपी व्यवसायी और मेमोरी ट्रेनर में पीएचडी की विशेषता के क्षेत्र में हैं ।आगे देखें तो पहले  तो काम का अनुभव वर्तमान में सुमेरपुर, राजस्थान के गांवों में मानवीय कार्य के लिए काम कर रही हैं। वैज्ञानिक के रूप में काम करने वाली IWSA (INDIAN WOMEN SCIENTISTS) से जुड़ी हैं। मानसिक स्वास्थ्य, जागरूकता कार्यक्रमों, सेमिनारों और घटनाओं पर वह कार्यरत है ।मनोचिकित्सक डॉ. केतन परमार के साथ काम में भी सहयोग करती हैं वह । Icchapurti अस्पताल का दौरा भी करना उसे अच्छा लगता हैं । साईं कृपा अस्पताल।  महावीर अस्पताल सुमेरपुर राजस्थान में वह अपनी सेवाएं देती हैं । अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 3 प्रकाशित पेपर पुस्तकें उन्होंने लिखी है । जिसमें
1 गर्भशंकर (अजन्मे बाल बौद्धिक)2 कैंसर (मनोदैहिक) 3 माइंड डाइट और ब्रेन जिम (माइंड इज एवरीथिंग) हैं ।
ऐसी प्रभावित हस्ती को संस्था ने सम्मानित करके अपने आपको गौरंवाविन्त महसूस किया था ।

रिपोर्ट: जैक रिपोर्टर √●Metro City Post # MCP●News Channel● के लिए..।

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई