नए साल 2020 में महंगे हो जाएंगे स्कूटर और बाईक / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई
Photo Courtesy Google
मुंबई / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई
आप हाल के दिनों में स्कूटर और बाइक खरीदने के लिए सोच बना रहे हैं तो आपके लिए यह महत्व की खबर है।
दरअसल देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने समीक्षा के बाद एक जनवरी 2020 से वाहनों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। ऐसे में अगले साल एक जनवरी से कंपनी के सभी मॉडल की कीमत करीब 2000 रु. तक बढ़ सकते हैं ।
हाल ही में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जनवरी 2020 से अपनी सभी मॉडल के दाम बढ़ाने का ऐलान किया हैं । कंपनी के मुताबिक इनपुट लागत बढ़ने की वजह से कीमत बढ़ाने का फैसला लिया गया है। हालांकि कौनसे मॉडल की कितने दाम बढ़ेंगे ? इस बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई खुलासा नही किया है या फिर जानकारी नहीं दी हैं ।
मारुति सुजुकी के अलावा महिंद्रा, टोयोटा, टाटा मोटर्स और अन्य कार निर्माताओं कंपनियों ने भी कीमत में वृद्धि का ऐलान कर दिया हैं । इसी तरह हीरो मोटोकॉर्प के कीमत बढ़ाने के बाद देश की अन्य दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी भी अपने मॉडल के दाम में का ऐलान कर सकती हैं।
वैसे भी आटो मोबाइल सेक्टर में मंदी चल रही हैं और उपर से बढ़ता हुआ महंगाई दर , इन सब के मद्देनजर अभी आप दोपहिया वाहन खरीदते हैं तो आपको थोड़ा फायदा हो सकता हैं ।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ● के लिए...
Comments