यूपी में ठंड बनी काल, अलग-अलग जिलों में 30 लोगों ने तोडा दम / रिपोर्ट स्पर्श देसाई


            ◆Photos Courtesy Google◆

                  मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

इन दिनों बर्फीली हवाओं की चपेट में आया यूपी में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, प्रदेश में गलन भरी ठंड के साथ कोल्ड डे कंडीशन अभी अगले एक-दो दिनों तक जारी रहेगी।
बता दें कि इस कड़ाके ठंड की वजह से कानपुर के आसपास, बुंदेलखंड और मध्य यूपी के जिलों में कड़ाके की ठंड से 22 जबकि पूर्वांचल में 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं बाराबंकी में एक की मौत हुई है। इसमें जालौन के एटा और आटा क्षेत्र में ठंड से 28 और हमीरपुर में 7 मवेशियों की जान चली गई।

वहीं धूप के इंतजार के बीच बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 12 डिग्री सेल्सियस तक कम रिकॉर्ड किया गया। लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, बहराइच, सुल्तानपुर, बरेली, कानपुर शहर, खीरी, हरदोई, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, बांदा, उरई, हमीरपुरमें अधिकतम तापमान सामान्य से 9 से 12 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड हुआ।
जानिए किस जिले में हुई कितने की मौत :
राज्य में दिनभर सर्द हवाएं चलने से शीतलहर का प्रकोप जारी है। बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला निवासी किसान रामकिशोर (58) की में ठंड से मौत होने की आशंका जताई गई है। बस्ती, महराजगंज, सिद्धार्थनगर में एक-एक लोगों की जान चली गई। वहीं मिर्जापुर में 2 जबकि वाराणसी और गाजीपुर में ठंड से एक-एक की मौत हो गई।

इसके साथ ही कानपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 4 डिग्री लुढ़क कर 12.6 व न्यूनतम 3 डिग्री लुढ़क कर 8.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यह इस सीजन का सबसे कम तापमान है। शहर में इस सीजन में पहली बार चार घंटे के भीतर 7 मरीजों ने कार्डियोलॉजी अस्पताल पहुंचने के पहले ही दम तोड़ दिया। ठंड से सांस के 3 मरीजों की जान चली गई। घाटमपुर क्षेत्र में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि कानपुर देहात में एक ने ठंड से जान गंवाई।

◆रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel. ● के लिए...

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई