अटल ईंक्यूबैशन सेंटर और लोढ़ा फाउंडेशन कीऔर से मुंबई में हुआ स्टार्टअप कौन्कलेव -2020 / रिपोर्ट जैक रिपोर्टर
मुंबई / रिपोर्ट जैक रिपोर्टर
इस फरवरी की 8दिनांक को मुंबई के लोअर परल में आई हुई कमला मिल कम्पाउंड के वर्ल्ड टावर्स के 6वें माले आई हुई कल्ब ड़बल्यू अटल ईंक्यूबैशन सेंटर और लोढ़ा फाउंडेशन केसयुंक्त सहकार से स्टार्ट अप कौन्कलेव -2020 का एक शानदार आयोजन हुआ ।
इस कौन्कलेव में केन्द्रीय मंत्री डॉ. महिन्द्रा नाथ पांडेय प्रमुख महमान के बतौर उपस्थित रहे थे । विशेष अतिथि केतौर पर महाराष्ट्र चैंबर ओफ कोमर्स के संतोष मंडलेचा और गोल्डमैन साश के एमडी अमित राजे उपस्थित रहे थे ।
प्रमुख विषय पर इस कार्यक्रम में डॉ. रुपल दलाल, प्रो. सत्यनारायण शेशाद्री, डॉ. अभिजीत साठे, प्रसन्ना देशपांडे, मंगलेश यादव, रामा कामाराजू, मिसेज आर.विमला, अभय महाजन, दिपेंद्र सिंह कुशवाहा, डॉ. विजय कांदेवाड़ और राम चंद्र देशपांडे ने पावर प्वाइंट प्रोजेक्शन के जरिये अपने प्रभावी भाषण किये ।
इस कार्यक्रम को नीति आयोग और एईम का सहयोग मिला था।
रिपोर्ट जैक रिपोर्टर √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments