इलाहाबाद जंक्शन समेत 4 स्टेशनों के नाम बदले गये, इलाहाबाद जंक्शन अब प्रयागराज जंक्शन हुआ.../ रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photo Courtesy Google◆
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
हाल के दिनों में भारत के गृह मंत्रालय की ओर से एनओसी मिलने के पश्चात यूपी सरकार ने इलाहाबाद के चारों रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गये हैं। इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने की अधिसूचना यूपी सरकार द्वारा 20 फरवरी गुरुवार को जारी कर दी गई थी । प्रमुख सचिव लोक निर्माण रमेश नितिन गोकर्ण द्वारा जारी इस अधिसूचना के मुताबिक इलाहाबाद जंक्शन का नाम बदलकर प्रयागराज जंक्शन, इलाहाबाद सिटी का नाम बदलकर प्रयागराज रामबाग, इलाहाबाद छिक्की का नाम बदलकर प्रयागराज छिक्की और प्रयागघाट रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर प्रयागराज संगम कर दिया गया है।(अधिसूचना पत्र देखें, जो इस समाचार के साथ संलग्न हैं । )
हाल के दिनों में भारत के गृह मंत्रालय की ओर से एनओसी मिलने के पश्चात यूपी सरकार ने इलाहाबाद के चारों रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गये हैं। इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने की अधिसूचना यूपी सरकार द्वारा 20 फरवरी गुरुवार को जारी कर दी गई थी । प्रमुख सचिव लोक निर्माण रमेश नितिन गोकर्ण द्वारा जारी इस अधिसूचना के मुताबिक इलाहाबाद जंक्शन का नाम बदलकर प्रयागराज जंक्शन, इलाहाबाद सिटी का नाम बदलकर प्रयागराज रामबाग, इलाहाबाद छिक्की का नाम बदलकर प्रयागराज छिक्की और प्रयागघाट रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर प्रयागराज संगम कर दिया गया है।(अधिसूचना पत्र देखें, जो इस समाचार के साथ संलग्न हैं । )
इस संबंध में जनाब गोकर्ण ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 19 फरवरी को इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने की एनओसी दे दी गई थी । जिसके फलस्वरूप 20 फरवरी उनके द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई थी ।अब इन स्टेशनों को नए नाम से ही जाना जाएगा। इसकी जानकारी रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों के साथ-साथ प्रयागराज के कमिश्नर आशीष गोयल तथा सभी विभाग से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गई है । जिससे उनके द्वारा आगे की कार्यवाही शुरु की जा सके ।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City POst # MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments