इंदौर की कवयित्री निधि पाठक मुंबई में हुई सम्मानित / रिपोर्ट स्पर्श देसाई


                   
                   ◆Photo by Agency◆



                    मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

 इंदौर की कवित्री सुश्री निधि  पाठक के मुंबई आगमन पर    साहित्यिक,सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था काव्यसृजन द्वारा सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन योगिराज श्री कृष्णा विद्यालय सफेदपुल साकीनाका  में किया गया । 

 कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय श्री रामनाथ राना जी ने की । इंदौर से पधारी नवोदित कवयित्री तथा सम्मानमूर्ति सुश्री निधि पाठक जी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं।कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्था के महासचिव श्री- लालबहादुर यादव "कमल" जी ने किया। काव्यसृजन संस्था की तरफ से इंदौर से पधारीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व मशहूर कवयित्री आ.सुश्री निधि पाठक जी को शाल,श्रीफल,पुष्पगुच्छ देकर और महाराष्ट्र की पारम्परिक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
प्रो.डॉ सरिता चौबे की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।अधिवक्ता श्री राजीव मिश्र, हिंदी के प्रवक्ता- श्री अंजनी कुमार द्विवेदी, डॉ.सरिता चौबे जी ,श्रीमती प्रज्ञा राय जी,श्री श्रीधर मिश्र , श्री हीरालाल यादव ,श्रीमती भारती यादव , श्री दुर्गा प्रसाद राय ,कवि व पत्रकार श्री रवि यादव  तथा लालबहादुर यादव "कमल" ने अपनी-अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की। सभी कवियों ने अपनी मधुर व गेय रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध व भावविभोर कर दिया। 
 योगिराज श्रीकृष्ण विद्यालय के शिक्षक श्री विजय यादव, श्री चंद्रभाल देव यादव, श्री विष्णु दत्त यादव ने भी अपने विचार व कविताएँ सुनाई। 

 कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि सभी कवियों ने दिल खोलकर अपनी-अपनी तीन से चार सुंदर रचनाएं प्रस्तुत की।  रचनाओं की गेयता व सरलता ने काव्य संध्या की महफ़िल को बड़ा आनंददायक व रंगीन बना दिया। कार्यक्रम के मध्यान्ह में सभी कवियों/रचनाकारों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
अंत में संस्था के कार्याध्यक्ष प्रोफेसर श्री-अंजनी कुमार द्विवेदी जी ने बड़े शायराना अंदाज में सभी कवियों श्रोताओं का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।अंत में राष्ट्रगान के साथ ही एक सफल काव्यगोष्ठी सम्पन्न हुई।
 

रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...





Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई