कांग्रेसी नेता हार्दिक पटेल पर देशद्रोह का मामला हुआ दर्ज, गैर जमानती वारंट हुआ जारी / रिपोर्ट स्पर्श देसाई



              ◆Photo Courtesy Google◆




               मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई



कांग्रेसी नेता हार्दिक पटेल पर हुआ देशद्रोह का मामला हुआ दर्ज । हार्दिक की पत्नी किंजल पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि 18 जनवरी से उनके पति हार्दिक पटेल गायब हैं ।हार्दिक पटेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है ।

किंजल ने जानकारी दी कि पुलिस भी उनके पति की तलाश कर रही है तो वहीं घर वालों से भी उन्होंने कोई संपर्क नहीं किया है । उनकी ओर से यह भी कहा गया है कि हार्दिक को परेशान करने की कोशिश की जा रही हैं ।
वहीं अब यह बात भी सामने आई है कि जब-जब कोर्ट में तारीख होती थी तो हार्दिक व्यस्तता का बहाना बनाकर कोर्ट में पेश नहीं होते थे । ऐसे में कोर्ट ने ही हार्दिक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है । जिसके बाद उनके कुछ पुराने मामले थे जिनमें पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था । लेकिन 18 जनवरी के बाद जब उन्हें गिरफ्तार किया गया तबसे हार्दिक घर नहीं लौटे ।

हार्दिक की पत्नी का कहना है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि हार्दिक को पुलिस ने पकड़ा है या फिर वह कहीं और हैं ?  किंजल ने हार्दिक की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की है ।


कोर्ट ने अब हार्दिक के खिलाफ एक बार फिर से गैर जमानती वारंट जारी किया है । इससे पहले जब हार्दिक को जमानत दी गई थी तो उनसे कहा गया था कि उन्हें हर तारीख पर अदालत में पेश होना होगा लेकिन इसके बाद भी हार्दिक अदालत नहीं पहुंचे । जिसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था । ऐसे में पुलिस भी हार्दिक की तलाश कर रही है लेकिन उनका कोई भी सुराग नहीं मिल रहा है । परिवार का भी दावा है कि हार्दिक के आखिरी बार गिरफ्तार होने के बाद उनसे जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है । 
हार्दिक पटेल कुल 20 से अधिक मामलों का सामना कर रहे हैं, जिसमें दो मामले देशद्रोह से संबंधित हैं । ये सभी मामले साल 2015 में उनके द्वारा पाटीदार आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व किये जाने के बाद समूचे राज्य में दर्ज किए गए थे ।

रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई