बग़दाद में हुए 3 बम धमाके, कई लोग हूए घायल / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photo Courtesy Google◆
बग़दाद में 3 धमाकों में अनेक लोग घायल हुए।
इराक़ की राजधानी बग़दाद में 22 फरवरी को शनिवार की रात 3 बम धमाके हुए जिसमें कम से कम 6 लोग घायल हुए।
इरना के मुताबिक़, ये धमाके बग़दाद के अबूदशीर, अलमुश्तल और ज़ाफ़रानिया इलाक़ों में हुए।
इराक़ में तकफ़ीरी आतंकियों की हार के बावजूद, इस गुट के बचे खुचे तत्व इस देश के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद हैं और आए दिन छिटपुट आतंकी कृत्य करते रहते हैं। इसलिए वे धमाके करते रहते हैं । (MAQ/N)
रिपोर्ट स्पर्श देसाई ●Metro City Post# MCP ●News Channel ● के लिए...
Comments