अग्रवाल सम्मेलन की ओर से नेहरू सेंटर मुंबई में हुआ गीतकार राजेंद्र किशन नाइट का शानदार आयोजन / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

                  ◆ Photos by Agency◆

                 मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
 
22 फरवरी शनिवार को मुम्बई के नेहरू सेंटर में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन एवं द राजेन्द्र कृष्ण फैमिली द्वारा शानदार रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी आवाज़ का ऐसा जादू बिखेरा कि समाज के लोगों से खचाखच भरा पूरा ऑडिटोरियम मंत्रमुग्ध हो गया। मशहूर फिल्मी गीतकार आनंद कृष्ण के 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था । जिसमें राष्ट्रीय स्तर के अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। इस मौके पर कलाकारों ने राजेन्द्र कृष्ण के तमाम गीतों को प्रस्तुत किया।
मुंबई के वरली स्थित नेहरू सेंटर ऑडीटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में नीम हॉलीडेज के सीएमडी मनीष अग्रवाल उपस्थित रहे। इनके अलावा फिल्म एवं संगीत की दुनिया के कई हस्तियों की उपस्थिति कार्यक्रम में चार चांद लगाए। साथ ही अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के नेशनल डिप्टी जनरल सेक्रेटरी डॉ. राजेंद्र अग्रवाल, नेशनल सेक्रेटरी सुमन अग्रवाल तथा महाराष्ट्र के प्रेसीडेंट अनूप गुप्ता  विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अग्रवाल सम्मेलन के मुंबई कमेटी के अध्यक्ष शिवकांत खेतान ने बताया कि आज हम राजेंद्र किसन जी के 100 वें जन्मदिवस पर हम सभी इकट्ठा हुए हैं, इस बहाने मुंबई व आसपास से अग्रवाल समाज इकट्ठा हुए हैं। इस बहाने हमारे परिवारों का मेल मिलाप भी हुआ।

सुरभि सलोनी पत्रिका के रिपोर्टर के साथ खास बातचीत में सुमन अग्रवाल ने बताया कि राजेंद्र किशन देश के बहुत बड़े संगीतकार, गायक एवं लेखक हैं, उनके परिवार के लोग अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारियों से मिले और कहा कि उनके जन्म के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं और अगर अग्रवाल सम्मेलन सहयोग करे तो हम मिलकर सेलिब्रेट कर सकते हैं। जिसे हमने खुशी से स्वीकार किया और यह कार्यक्रम हो रहा है।
 
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति थी, जिससे पूरा हॉल समाज के लोगों से खचाखच भर गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुंबई यूनिट की मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष शिवकांत खेतान, उपाध्यक्ष सुरेंद्र रुइया, ब्रिज बिहारी मित्तल, महासचिव/कोषाध्यक्ष रतनचंद मुरारका, अजय अग्रवाल, परिचय सम्मेलन की अध्यक्षा उर्मिला अग्रवाल, महिला विंग की अध्यक्षा रचना सिंघल सहित डॉ. अरुण गुप्ता, मंजू गुप्ता रनबीर किशन, पवन सुरेका, ठाणे कमेटी के चेयरमैन महेश बंशीधर अग्रवाल, अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, सेक्रेटरी अनिल अग्रवाल की विशेष भूमिका रही।
गौरतलब हैं कि राजेंद्र कृष्ण बॉलीवुड के महान गीतकार हैं जिन्होंने 1600 से अधिक गाने, 60 फिल्मों में डायलॉग तथा 260 से अधिक फिल्में की हैं। इस साल उनका 101वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने इस रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जिसे यादगार बनाने में डॉ. राहुल जोशी, आनंद बहल, धनश्री देशपांडे, आशीष मिश्रा एवं लेखा त्रिवेदी जैसे कलाकारों ने अपनी सुर लहरियों से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कलाकारों ने चली रे चली, मेरे सामने वाली खिड़की, बिखरके जुल्फें चमन में ना जाना, गोविंदा आला रे, एक चतुर नार, प्यार तो एक दिन होना था, इना-मीना-डीका, जरूरत है जरूरत है, ये ज़िन्दगी उसी की है.... जैसे गाने गाकर इस शाम को यादगार बना दिया।

रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई