राज्य सभा के चुनाव का एलान, रिलीज हूए दिनांक / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

               मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

राज्यसभा में 17 राज्यों के 55 सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने से उन सीटों पर चुनाव 26 मार्च को होंगे ।

महाराष्ट्र की  7सीट जबकी तमिलनाडु की 6 सीटें ।

बिहार और पश्चिम बंगाल की 5-5 सीटें हैं।

ओडिशा, आंध्रप्रदेश और गुजरात की 4-4 सीटें हैं ।

असम, मध्यप्रदेश और राजस्थान से 3-3 सीटें हैं।

तेलंगाना, छत्तीसगढ़, हरियाणा और झारखंड से 2-2 सीटें हैं।

मेघालय, मणिपुर और हिमाचल प्रदेश की एक-एक सीट के लिए भी चुनाव होंगे।

इन चुनाव के लिए नामांकन 13 मार्च तक और ज़रूरी होने पर मतदान 26 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतपत्र के ज़रिए होने वाले मतदान के बाद मतों की गिनती शाम 4 बजे के बाद होगी..।



रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...







Comments

Popular posts from this blog

*Metro...भारत के मशहूर मैराथन रनर धावक शिवानंद वसंत शेट्टी अंतरराष्ट्रीय मैराथन के लिए श्रीलंका जाएंगे*/रिपोर्ट नेहा सिंह

*प्रतीक्षित मढ-वर्सोवा पुल को वन विभाग से महत्वपूर्ण मंजूरी मिल गई,पुल का निर्माण शुरू हो सकता है*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*रेल विकास के लिए राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के नए प्रयास, रेल मंत्री से सहयोग की अपील*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई