बहुजन विकास आघाड़ी व राष्ट्रीय सैनिक संस्था द्वारा पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को श्रधांजलि / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
बहुजन विकास आघाड़ी व राष्ट्रीय सैनिक संस्था द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के 44 जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि वार्ड क्र. 24, फुलपाड़ा, विरार (पूर्व) स्थित युवा विकास आघाड़ी के जनसंपर्क कार्यालय के पास अर्पित किया गया ।
जिसमें राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पदाधिकारी लोग ,रणरागीनी महिला मंडल फुलपाड़ा के पदाधकारी लोग, बहुजन विकास आघाड़ी झोपड़पट्टी सेल के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, पप्पू गुप्ता जी, गुड्डू गुप्ता जी, जनाब बशीर शेख जी, रतीकलाल म्हात्रे जी, योगेश सिंह जी, सलमान भाई, बसंत तिवारी जी, जनाब पिंटू अंसारी जी, बॉलीवुड कलाकार कृष्णा भाई जी, चांद भाई, बोमले जी इत्यादि मान्यवर व बहुजन विकास आघाड़ी महिला युवा के पदाधिकारी और बहुसंख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रहे थे ।
!! हमारे शुर - वीर जवानों को शत शत नमन !!
! वन्दे मातरम ! जय हिन्द ! भारत माता की जय !
Comments