कोरोना वायरस से 800 लोगों की हुई मौतें, 34 हज़ार से अधिक हैं पीड़ित / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 800 हो गयी है जबकि 34 हज़ार 546 लोगों के इस ख़तरनाक वायरस से ग्रस्त होने की सूचना है।
कोरोना वायरस से विश्वभर में 34 हज़ार 800 से अधिक लोगों के संक्रमित की ख़बर है।
विश्व स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि चीन में 800 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हांगकांग में एक व्यक्ति की मौत समेत कुल 25 मामलों और मकाउ में 10 मामलों की पुष्टि हुई है। अधिकतर लोगों की मौत मध्य हुबेई प्रांत में हुई है।
चीन के वुहान शहर में एक जापानी नागरिक की कोरोना वायरस के संदिग्ध संक्रमण के कारण मौत हो गई है। जापान के विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिक की मौत की सूचना दी।
उधर संक्रमण के कारण एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई। अमेरिकी दूतावास ने शनिवार को यह जानकारी दी।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP● News Channel ◆ के लिए।...
Comments