लखनऊ की CJM कोर्ट में वकील पर देसी बम से हमला / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वजीरगंज कचहरी में एक वकील को निशाना बनाकर देसी बम से हमला किया गया हैं। इस घटना में एक वकील को ज्यादा चोट आई है । जबकि दो वकीलों को मामूली चोटें आई हैं । घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया है । सीजेएम कोर्ट में पुलिस ने 3 जिंदा बम बरामद किए हैं ।
सुत्रों ने बताया कि जिला कोर्ट में वकील संजीव लोधी को निशाना बनाकर बम से हमला किया गया था । पुलिस के मुताबिक बम हमले में वकील संजीव लोधी बाल-बाल बच गए । पुलिस ने इसे वकीलों के दो गुटों के बीच टकराव का मामला बताया है. जीतू यादव नाम के व्यक्ति पर बम फेंकने का आरोप है । लखनऊ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं. घटना की छानबीन की जा रही है ।
कहा जाताहैं कि संजीव लोधी पर हमला वकील जीतू यादव ने कराया हैं ।
(पुलिस का अभी भी पहरा) अलीगंज के पुरनिया क्रासिंग निवासी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव लोधी पर आज सीजेएम कोर्ट परिसर में हुए बम से हमले के संबंध में सुधीर यादव, आजम, एजाज व दिलीप सिंह को नामजद किया गया है। वजीरगंज पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि इन लोगों के साथ इनके कुछ साथी भी थे, सभी बम फेंककर फरार हो गए।
तहरीर में कहा गया है कि हमले के पीछे बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री जीतू यादव व संजू यादव एवं अजय यादव का हाथ है । इन्ही लोगों ने हमला कराया है।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई ● Metro City # MCP● News Channel ◆ के लिए...
Comments