गैंगस्टर रवि पुजारी द.अफ्रीका में हुआ गिरफ्तार, लाया जाएगा भारत / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆ Photo Courtesy Google ◆
गैंगस्टर रवि पुजारी को दक्षिण अफ्रीका में गिरफ्तार किया गया है। उसे वहां से भारत लाया जाएगा।
यह जानकारी कर्नाटक पुलिस ने दी हैं । पांच महीने पहले अहमदाबाद पुलिस ने अफ्रीकी सरकार को लिखा था पत्र ।
गौरतलब हैं कि गुजरात के कई उद्योगपति, राजनेता व व्यापारियों को करोड़ों की रंगदारी के लिए धमकाने के आरोपित मोस्टवांटेड कुख्यात डॉन रवि पुजारी को गुजरात लाने के लिए अहमदाबाद पुलिस ने करीब 5 पांच महीने पहले दक्षिण अफ्रीकी सरकार को पत्र लिखा था। अहमदाबाद अपराध शाखा ने अफ्रीका सेनेगल की सरकार को पत्र लिखकर कुख्यात डॉन रवि पुजारी के प्रत्यर्पण की मांग की थी।
रंगदारी के लिए इनको धमकाया
रवि पुजारी पर अमूल के प्रबंध निदेशक आरएस सोढी सहित राज्य के कई बिल्डरों, व्यापारियों और उद्यमियों को फोन कर रंगदारी के लिए धमकाने का आरोप है। पुजारी ने निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी, कांग्रेस विधायक पुंजाजी वंश, भाजपा के पूर्व विधायक जीतू पटेल, विमल शाह सहित कई नेताओं को रंगदारी के लिए फोन किया था। अहमदाबाद अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक के जी चौधरी ने बताया कि गुजरात में रवि पुजारी के खिलाफ करीब 20 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। उसे जल्द गुजरात लाकर इन मामलों में पूछताछ की जाएगी।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई√●Metro City Post #MCP●News Channel ◆के लिए ...
Comments