सुराणा राज.में 16 वें तीर्थंकर श्री शांतिनाथ भगवान कि ध्वजा चढ़ाई गई धुम धाम से / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
राजस्थान के सायला जिले के सुराणा तीर्थ में माह सुद दशम के शुभ दिन पर सुराणा के 16 वें तीर्थंकर श्री शांतिनाथ भगवान दादा की ध्वजा शा भंवरलाल जी / मेगराजजी छत्रिया बोहरा परिवार एवं सकल जैन संघ सुराणा द्वारा धुम धाम से बैण्ड बाजे गाजें के साथ बाजते गाजते, जयकारो के साथ, महिलाओ द्वारा मांगलिक गीतों के साथ बडी शांति के साथ ध्वजा चढ़ाई गई। उसके बाद मुलनायक भगवान की आरती गाई गई । उस समय सुराणा जैन संघ,श्री कुंथुनाथ राजेन्द्र नवयुवक मंडल सुराणा के श्रावक, श्राविका और दूसरे पदाधिकारी लोग आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ● के लिए...
Comments