सीरिया की राजधानी दमिश्क़ में हुआ धमाका / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photos Courtesy Google◆
सीरिया की सेना ने इस देश के दो प्रांतों सेआतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए सैन्य अभियान तेज़ कर दिया है। सीरिया के राष्ट्रपति ने कहा है कि इदलिब और हलब प्रांतों को आतंकवादियों से मुक्त कराने वाले अभियान ने शत्रुओं को धूल चटा दी। बश्शार असद ने यह बात सोमवार की रात टेलिविज़न पर अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि तुर्की के दुष्प्रचारों के बावजूद हलब को इदलिब को पूर्ण रूप से आतंकवादियों से मुक्त कराने के लिए सैन्य आपरेशन जारी रहेगा। बश्शार असद ने सीरिया की जनता को बधाई देते हुए कहा है कि देश की जनता की सुरक्षा के उद्देश्य से हमारे सैनिक अपने जान की बाज़ी लगा रहे हैंं।
ज्ञात रहे कि सीरिया के इदलिब और हलब प्रांतों को आतंकवादियों से मुक्त कराने के उद्देश्य से पिछले कुछ सप्ताहों से सीरिया की सेना का सैन्य अभियान जारी है जिसमें उसे लगातार सफलताएं मिल रही है। सीरिया के इस सैन्य अभियान का तुर्की की ओर से विरोध किया जा रहा है क्योंकि वह इदलिब और हलब प्रांतों में उपस्थित आतंकवादियों का समर्थन करता है।
सीरिया की राजधानी दमिश्क़ में हुए एक धमाके में कम से कम पांच लोगों के घायल होने की सूचना है।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना की रिपोर्ट के मुताबिक़, सीरिया की राजधानी दमिश्क़ के बाबुल मुसल्ला नामक इलाक़े में एक एक गैराज में आतंकियों ने विस्फोटक पदार्थों से भरी एक गाड़ी को पार्क कर दिया था जो धमाके से उड़ गई। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमाका काफ़ी भीषण था, लेकिन उस इलाक़े में लोगों की कम भीड़ होने के कारण जानी नुक़सान कम हुआ है। गैराज में हुए धमाके में 5 लोग घायल हो गए हैं जिनमें एक घायल की स्थिति गंभीर है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 31 जनवरी को भी पश्चिमी दमिश्क़ के अलमज़ा इलाक़े में हुए धमाके में भी एक व्यक्ति घायल हुआ था। सीरिया की राजधानी दमिश्क़ में ऐसी स्थिति में धमाके हो रहे हैं कि जब पिछले तीन सप्ताह के दौरान सीरियाई सेना, स्वयंसेवी बलों ने संयुक्त कार्यवाही में इदलिब और हलब प्रांत के एक बड़े इलाक़े को अपने कंट्रोल में ले लिया है। (RZ)
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ● के लिए...
Comments