केजरीवाल दिल्ली के तीसरी बार राजा बने / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
Photos Courtesy Google
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
दिल्ली विधानसभा में जोरदार जीत हांसिल करने के बाद दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और केजरीवाल दिल्ली के तीसरी बार मुख्यमंत्री बने । अरविंद केजरीवाल ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के साथ अपने भाषण का प्रारंभ किया था ।
साथ में उन्होंने मंच से हम होंगे कामयाब गाना भी गाया और वहां मौजूद सभी लोगों ने उनका साथ दिया
शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में विशेष अतिथि और हजारों समर्थक पहुंचे थे, लेकिन साल 2013 और 2015 के तुलना में कुछ चेहरे नहीं दिखें । जिसमें कुमार विश्वास, प्रशांत भूषण, आसुतोष, योगेंद्र यादव और शांति भूषण प्रमुख थे । यह पांचों केजरीवाल केखास लोग थे । इस शपथ विधि दौरान उन पांचों की कमियां दिखी थी । कार्यक्रम में छोटे केजरीवाल सब की नजरों का केंद्र बन गया था ।
केजरीवाल ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम केजरीवाल, कांग्रेस की पूर्व सीएम स्व. शिला दीक्षित के बाद दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेने वाले दूसरे नेता बन गए थे । केजरीवाल अरविंद केजरीवाल के इस शपथ विधि समारोह में करीब-करीब पूरा विपक्ष दिखा ही नहीं । शायद उन सभीको निमंत्रण पत्रभेजा ना गया हो । मगर बीजेपी के नेता और रोहिणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजेंद्र गुप्ता ही शपथ ग्रहण समारोह में दिखाई दिए थे ।
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के छह मंत्री पद की शपथ दिलाई। पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया और अन्य मंत्रियों गोपाल राय, सत्येन्द्र जैन, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम ने भी केजरीवाल के साथ मंत्री के तौर पर शपथ ली। इमरान हुसैन ने अल्लाह को हाजिर नाजिर रखकर शपथ ली थी ।
केजरीवाल के इस शपथविधि समारोह में पंजाब, युपी और हरियाणा से आप के कई नेता लोग और कार्यकर्ता लोग आये थे । इस समारोह में पंजाब केआप के सांसद भगवंत मान के साथ डॉक्टर अल्का चौधरी आई थी ।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments