मुंबई में धूमधाम से मनाया गया झारखंड वासी महाराष्ट्र युवा मंच का 14 वां स्थापना दिन / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

               ◆Photos by Neha Singh◆



                  मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई


मायानगरी मुंबई की झारखंडवासी महाराष्ट्र युवा मंच ने 14 वां स्थापना दिन बड़ी धूमधाम से मनाया ।
इस संस्था के कोर कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर मनोज सिंह ने हमे बताया कि पिछले 14 साल हमारी संस्था झारखंड वासीयों के लिए काम कर रही है । इस संस्था का स्थापना दिन हम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं ।
इस साल का स्थापना दिन हमने 16 फरवरी रविवार को चैंबूर के सावित्रीबाई फूले विधानिकेतन स्कुल के ग्राउंड में बड़ी धूमधाम से मनाया ।


आगे उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री आशीष शेलार आने वाले थे पर वह दूसरे राजनीतिक कार्यक्रम में व्यस्त रहने आ नहीं पाये ।
दूसरे मेहमानों में राज्य के पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्रा,  पूर्व केबिनेट मंत्री राज के पुरोहित, भाजपा आमदार कैप्टन तामिल शेल्बम , नगरसेविका आशा ताई मराठे, वरिष्ठ समाजसेवी गिलबर्ट डिसुजा, चंद्रकला देवी, विश्वास भाम्रे और दूसरे कई वरिष्ठ लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की ।
आगे ठाकुर मनोज सिंह ने बताया कि इस अवसर शहर के वरिष्ठ लोगों को हमारी संस्था के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश कृष्णा गुप्ता और दूसरे पदाधिकारियों के जरिए शाल, बूके और हमारे जांबाज बिरसा मुंडा की याद में बनाया गया स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया था ।


इस अवसर पर झारखंड,युपी और बिहार से आए कलाकारों ने अपनी कला के परफार्मेंस से कार्यक्रम में शमा बांधा था ।
इस कार्यक्रम में प्रासंगिक भाषण भी हुए । सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए ।


इस कार्यक्रम में हमारी संस्था के दूसरे पदाधिकारियों जैसे युगल किशोर कुशवाहा, असौ सरोज वासु गुप्ता और सुरेन्द्र जागो गुप्ता के साथ दूसरे कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे थे । कहकर उन्होंने अपनी बात समाप्त की थी ‌।


इस कार्यक्रम में बहु सारे पत्रकारों की मौजूदगी दिखीं । हमारी पत्रकार नेहा सिंह का सम्मान इस कार्यक्रम में संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश कृष्णा गुप्ता के हाथों हुआ था । देर रात को कार्यक्रम संपन्न हुआ था ।आभार प्रकट किया संस्था के कार्यकर्ताओं ने की ।

रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई